Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v ENG : नदीम का खुलासा, स्टोक्स के जवाबी हमले के बाद बदलनी पड़ी लाइन-लेंथ

IND v ENG : नदीम का खुलासा, स्टोक्स के जवाबी हमले के बाद बदलनी पड़ी लाइन-लेंथ

भारत के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि बेन स्टोक्स ने जिस तरीके से रिवर्स स्वीप खेलकर जवाबी हमला किया, उससे उन्हें योजनाओं को बदलने पर मजबूर होना पड़ा। 

Reported by: Bhasha
Published on: February 06, 2021 20:04 IST
IND v ENG : नदीम का खुलासा,...- India TV Hindi
Image Source : SUNRISERS HYDERABAD IND v ENG : नदीम का खुलासा, स्टोक्स के जवाबी हमले के बाद बदलनी पड़ी लाइन-लेंथ

चेन्नई। भारत के बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि बेन स्टोक्स ने जिस तरीके से रिवर्स स्वीप खेलकर जवाबी हमला किया, उससे उन्हें योजनाओं को बदलने पर मजबूर होना पड़ा। नदीम नेट पर अपनी गेंदबाजी की तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिये तैयार हैं। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे झारखंड के घरेलू दिग्गज नदीम ने 44 ओवरों में 167 रन दिये लेकिन सांत्वना के तौर पर स्टोक्स और जो रूट का विकेट हासिल करने में सफल रहे।

स्टोक्स ने 82 रन बनाये और रूट ने अपना पांचवां दोहरा शतक जमाया। नदीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके जबकि रविचंद्रन अश्विन दूसरे छोर पर अकेले ही जूझते रहे। नदीम ने कहा, ‘‘मैं ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसने रिवर्स स्वीप खेलकर जवाबी हमला किया। हां, इससे मुझे अपनी लाइन एवं लेंथ में थोड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा।’’

IND vs ENG : हरभजन सिंह के अंदाज में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आए रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिर उसे विकेट पर गेंदबाजी की कोशिश की और उसे आउट किया। ’’ अभी तक उन्होंने छह ‘नो बॉल’ फेंकी है और नदीम ने स्वीकार कि उन्हें कुछ तकनीकी परेशानी है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं क्रीज पर थोड़ा देर से ‘जंप’ कर रहा था जबकि मुझे ‘जंप’ के समय को थोड़ा जल्दी करना होगा। इसलिये इससे थोड़ी परेशानी हुई। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन यह एक ज्यादा समस्या थी और आज उसकी तुलना में थोड़ी कम थी। मुझे वापस जाकर नेट पर इस समस्या को दूर करने के लिये काम करना होगा। ’’ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 117 मैच खेलने वाले 31 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि जिस तरीके से रूट ने स्वीप शॉट खेला, उससे उनके लिये विशेष योजना बनाना मुश्किल हो गया।

नदीम ने कहा, ‘‘रूट बेहतरीन बल्लेबाज है और वह पिछले कुछ समय से शानदार फार्म में भी है। वह बहुत ही शानदार तरीके से स्वीप शॉट खेल रहा था जिससे आपको अच्छी तरह योजना बनानी होती है कि आप स्टंप पर गेंदबाजी करना चाहते हो या फिर ऑफ स्टंप के बाहर। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जब बल्लेबाज आपकी गेंदों को स्वीप करना शुरू कर दें तो आपको समस्या आयेगी ही, लेकिन तब आपको अपनी रणनीति पर अडिग रहना होता है। अपने समय का इंतजार करना होता है ताकि वह गलती करे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement