Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा : स्टुअर्ट ब्राड

क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा : स्टुअर्ट ब्राड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड का मानना है कि उन्हें जल्द ही क्रिकेट की वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 30, 2020 13:36 IST
क्रिकेट खेलने के लिये...
Image Source : GETTY IMAGES क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा : स्टुअर्ट ब्राड

कोरोना वायरस के कारण पूरा खेल जगत थम गया है जिससे खिलाड़ी काफी निराश हैं और उन्हें जल्द खेलों के शुरु होने की भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड का भी मानना है कि उन्हें जल्द ही क्रिकेट की वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

कोरोना वायरस के कारण कई खेल संस्थाएं खाली स्टेडियम में मैच कराए जाने पर विचार कर रही हैं। हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए इसकी ज्यादा संभावना दिख रही हैं। वायरस के कारण पहले ही कई खेल प्रतियोगिताएं स्थगित या रद्द कर दी गई हैं। इनमें खेलों का महाकुंभ टोक्यो ओंलपिक भी शामिल है जो 1 साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। 

ब्राड ने बीबीसी से कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों के लिये अजीब है। ऐसा लगता है कि फिर से क्रिकेट खेलने के लिये अभी लंबा इंतजार करना होगा। ’’ इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास है कि खेल के हितधारक किसी भी तरह के जोखिम की संभावना होने पर टूर्नामेंटों का आयोजन नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- Happy Birthday: 33 साल के हुए 'हिट मैन' रोहित शर्मा, वनडे क्रिकेट में तीन बार लगा चुके हैं दोहरा शतक

ब्राड ने कहा, ‘‘एक बात तय है कि खेलों को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाएगा। हम तभी क्रिकेट खेलेंगे जबकि सरकार ऐसा करना सुरक्षित मानेगी। मुझे लगता है कि खेल खाली स्टेडियमों में होगा। खिलाड़ियों और प्रबंधन स्टाफ के लिये भी ऐसा ही माहौल होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी चर्चा है कि उन मैदानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा जिनमें ठहरने की व्यवस्था है ताकि खिलाड़ियों को बाहर न जाना पड़े। हमें निश्चित तौर पर गेंद पर चमक लानी होगी और स्वाभाविक है कि संपर्क होगा।

गौरतलब है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले ही ऐलान कर चुका है कि कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड एंड वेल्स में 1 जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। इससे अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड का दौरा करने वाली कई टीमों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement