Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीवन स्मिथ पर बैन लगने के बाद पिता ने किया कुछ ऐसा कि भर आईं सबकी आंखें, वीडियो वायरल

स्टीवन स्मिथ पर बैन लगने के बाद पिता ने किया कुछ ऐसा कि भर आईं सबकी आंखें, वीडियो वायरल

स्टीवन स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 साल का बैन लगाया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 01, 2018 17:34 IST
स्टीवन स्मिथ को...
स्टीवन स्मिथ को दिलासा देते पिता

गेंद से छेड़छाड़ कर कप्तानी गंवाने और 1 साल का बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ के पिता का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्मिथ के पिता का दर्द साफ महसूस किया जा सकता है। दरअसल, वीडियो में पीटर अपने बेटे स्टीवन स्मिथ की किट बैग को कार से निकालकर घर के गैरेज में रखते नजर आ रहे हैं। ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं क्योंकि स्मिथ पर बैन लग चुका है और अब वो 1 साल तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। किट को गैरेज में रखते वक्त पिता की आंखों में आंसू भी दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर दर्द साफ देखा जा सकता था। इस दौरान स्मिथ के पिता ये भी कह रहे हैं, 'वो सही हैं, वो इससे से उबर जाएंगे..वो उबर जाएंगे।'

साफ है कि जिस पिता ने कभी उंगली पकड़कर स्मिथ को क्रिकेट के मैदान तक पहुंचाया था, जिस पिता ने उनके अंदर इस खूबसूरत खेल के प्रति प्यार भरा था, जिसने उन्हें देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल में नाम कमाने का जरिया दिया और जिसकी बदौलत स्मिथ डॉन ब्रैडमैन के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेटर बनने की राह पर थे उन्हीं को जब अपने बेटे की क्रिकेट किट गैरेज में रखनी पड़े तो समझा जा सकता है कि उनपर क्या बीत रही होगी। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भी पीटर काफी हताश दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि जब स्मिथ दक्षिण अफ्रीका से लौटकर स्वदेश लौटे थे और सिडनी एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तब उनके पिता उन्हें कई बार दिलासा देते देखे गए थे। स्मिथ बयान देने के दौरान कई बार रोते नजर आए थे और इस मुश्किल घड़ी में उनके पिता उनका हौसला बनकर उनके ठीक पीछे थे। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ पर 1 साल का बैन लगा दिया है। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले की चौतरफा आलोचना भी हो रही है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement