Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 1 साल का बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ लंबे समय बाद पहुंचे ऑस्ट्रेलिया, बयान से जीता हर किसी का दिल

1 साल का बैन झेल रहे स्टीवन स्मिथ लंबे समय बाद पहुंचे ऑस्ट्रेलिया, बयान से जीता हर किसी का दिल

सटीवन स्मिथ पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1 साल का बैन लगाया है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 04, 2018 15:20 IST
स्टीवन स्मिथ- India TV Hindi
स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं। गेंद से छेड़छाड़ मामले में फंसने के बाद स्टीवन स्मिथ पर बैन लगा दिया गया था और इसके बाद अमेरिका चले गए थे। ऑस्ट्रेलिा पहुंचकर स्मिथ ने इमोश्नल (भावुक) बयान देते हुए खोया विश्वास दोबारा हासिल करने का वादा किया। स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया लौटकर अच्छा लग रहा है। मुझे हालात से तालमेल बैठाने में समय लगा लेकिन अब इस पर लौटने का समय है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इतने ईमेल और पत्र मिले कि ये अविश्वसनीय है। लोगों से मिले समर्थन और सहयोग से मैं अभिभूत हूं। मुझे आपका खोया विश्वास फिर पाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।’ 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। उस घटना के बाद से स्मिथ का ये पहला बयान है। स्मिथ ने आगे कहा, ‘इस दौरान मम्मी, डैडी और डानी (पत्नी) मेरे साथ डटे रहे और इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। दुनिया में सबसे अहम परिवार है और मैं उनके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।’ 

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में तीसरे टेस्ट के दौरान स्मिथ की कप्तानी में गेंद से छेड़छाड़ हुई थी जिसको मीडिया कैमरों पर जमकर दिखाया गया था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की काफी किरकिरी हुई थी। हालात इतने खराब हो गए थे कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री तक को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ, वॉर्नर पर 1-1 साल और बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा दिया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement