Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बैन खत्म होते ही विश्व कप की टीम में खेलते नजर आ सकते हैं स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर

बैन खत्म होते ही विश्व कप की टीम में खेलते नजर आ सकते हैं स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखी गई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 21, 2018 15:59 IST
डेविड वॉर्नर और...- India TV Hindi
डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिन तब से खराब चल रहे हैं जब से टीम ने दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ की थी। उस वाक्ये के बाद ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया था। उन 3 खिलाड़ियों में 2 उनकी टीम के सबसे बड़े स्टार खिलाड़ी थे। ये खिलाड़ी थे स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर। दोनों खिलाड़ियों के बाहर होते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन औंधे मुंह गिर गया। टीम इंग्लैंड में वनडे सीरीज ना सिर्फ हारी बल्कि बुरी तरह हारी। इस दौरान इंग्लैंड ने उनके खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 481 रन बना डाला।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी का मानना है कि जैसे ही दोनों खिलाड़ियों पर बैन खत्म होगा वैसे ही दोनों विश्व कप की टीम में चुन लिए जाएंगे। हसी ने कहा, 'ये कहना मुश्किल है लेकिन दोनों जिस तरह के खिलाड़ी हैं उसे देखकर कह सकते हैं कि दोनों को बैन खत्म होते ही विश्व कप की टीम में चुन लिया जाएगा। दोनों शानदार खिलाड़ी हैं, दोनों फिट हैं और अगर वो अपना बैन अच्छे से खत्म कर लेते हैं तो दोनों को सीधा विश्व कप की टीम में जगह देने से किसी को परेशानी नहीं होगी।'

ऑस्ट्रेलिया का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब नजर आ रहा है और इस पर हसी ने कहा, 'मेरा मानना है कि हम विश्व कप में ट्रॉफी जीतने के दावेदार के रूप में उतरेंगे। हमारे पास तब तक अच्छी टीम हो जाएगी जिन्हें बड़े मंच पर खेलने का अनुभव मिल चुका होगा। ये सारे खिलाड़ी लंबे समय से एक साथ खेल रहे होंगे और इससे ये सब एक दूसरे को अच्छे से समझ सकेंगे। विश्व कप तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम बन चुकी होगी और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे।'    

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement