Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टीव स्मिथ की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर डाली

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टीव स्मिथ की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर डाली

"महान खिलाड़ी हमेशा रन बनाना चाहते हैं। वह बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसे वो बखूबी करते हैं। वह एकाग्र होकर बल्लेबाजी करते हैं, अपने खिलाफ बनाई गई रणनीति से अच्छी तरह बाहर आते हैं।

Reported by: IANS
Published : December 02, 2017 12:45 IST
Steve Waugh said Steve Smith's hunger for runs is similar...
Steve Waugh said Steve Smith's hunger for runs is similar to Sachin Tendulkar and Ricky ponting

सिडनी: आस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों और बल्लेबाजों में शुमार स्टीव वॉ ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ की रनों की भूख भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के जैसी है। स्मिथ ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 141 रनों की शानदार पारी खेली थी। वॉ का मानना है कि यह बल्लेबाज इतिहास दोबारा लिखेगा। 

वॉ ने कहा, "57 मैचों में 21 शतक, वह जिस तरह से खेल रहे हैं उससे लगता है कि वह इतिहास को दोबारा लिखेंगे। उन्होंने अपने पहले दस टेस्ट मैचों में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।"

आस्ट्रेलिया को 1999 में विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान वॉ ने कहा, "उनके अंदर रनों का जो लालच है वो तेंदुलकर और पोंटिंग के जैसा है।" आस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज वॉ ने स्मिथ को अविश्वसनीय करार दिया है। 

उन्होंने कहा, "महान खिलाड़ी हमेशा रन बनाना चाहते हैं। वह बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और इसे वो बखूबी करते हैं। वह एकाग्र होकर बल्लेबाजी करते हैं, अपने खिलाफ बनाई गई रणनीति से अच्छी तरह बाहर आते हैं और जब आप सोचते हैं कि आपने उनकी कमजोरी पकड़ ली है तभी वह उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ लेते हैं।"

आस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच जीतकर पहले ही 1-0 की बढ़त ले चुका है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement