Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2018 के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बना ये कंगारू खिलाड़ी

आईपीएल 2018 के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बना ये कंगारू खिलाड़ी

मेंटर वार्न ने कहा,‘‘हम रायल्स की तरह का ही आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि यह सत्र रोमांचक होगा और हमें कामयाबी मिलेगी।’’

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 25, 2018 13:35 IST
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को आज इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिये राजस्थान रायल्स का कप्तान बनाया गया। रायल्स दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है । स्मिथ 2014 और 2015 में रायल्स का हिस्सा थे और उन्हें टीम ने रिटेन किया है। 

पिछले साल स्मिथ की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी जिसमें उसे मुंबई इंडियंस ने हराया। स्मिथ ने पिछले आईपीएल सत्र में 15 मैचों में 472 रन बनाये थे। 

स्मिथ ने कहा,‘‘रायल्स के साथ लौटकर अच्छा लग रहा है। रायल्स की कप्तानी करना और किंग ( शेन वार्न ) के साथ काम करना फख्र की बात है।’’मेंटर वार्न ने कहा,‘‘हम रायल्स की तरह का ही आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे। मुझे यकीन है कि यह सत्र रोमांचक होगा और हमें कामयाबी मिलेगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement