Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दोहरा शतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने स्थापित किए नए कीर्तिमान, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

दोहरा शतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने स्थापित किए नए कीर्तिमान, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन जारी है। स्टीव ने मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक लगाया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 06, 2019 11:11 IST
दोहरा शतक जड़ते ही...
Image Source : GETTY IMAGES दोहरा शतक जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने स्थापित किए नए कीर्तिमान, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन जारी है। स्टीव ने मैच के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 310 गेंदों में 22 चौके और दो छक्के की मदद से ये दोहरा शतक पूरा किया। स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में ये तीसरा दोहरा शतक है। दिलचस्प बात ये है कि स्मिथ ने तीनों दोहरे शतक इंग्लैंड के खिलाफ ही जड़े हैं।

इसके साथ ही स्टीव स्मिथ ने एशेज 2019 में 500 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया। ये लगातार दूसरी बार है जब स्मिथ ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज में 500 रन से ज्यादा बनाए हैं।साल 2015 में स्मिथ ने इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में 508 रन बनाए थे। इससे पहले ये कारनामा 1981 और 1985 में एलन बॉर्डर ने किया था।

यही नहीं स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ा जो इंग्लैंड के खिलाफ उनका 11वां शतक था। इस मामलें में उन्होंने पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (10 शतक) को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमेन के नाम दर्ज हैं जिन्होंने 63 पारियों में 19 टेस्ट शतक लगाए।

स्मिथ टेस्ट में सबसे तेज 26 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं। वहीं, डॉन ब्रेडमैन को 26 शतक पूरे करने के लिए सिर्फ 69 पारियां लगी थी। टेस्ट में स्मिथ अब अपने 69वें टेस्ट में 6,750 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं जिससे कोहली काफी पीछे छूट गए हैं। कोहली को इतने रन बनाने के लिए 76 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement