Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 9 महीने बाद मीडिया के सामने आए स्टीव स्मिथ, कहा- रोक सकता था बॉल टेंपरिंग लेकिन रोका नहीं

9 महीने बाद मीडिया के सामने आए स्टीव स्मिथ, कहा- रोक सकता था बॉल टेंपरिंग लेकिन रोका नहीं

स्मिथ 9 महीने बाद मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने इस बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो बॉल टेंपरिंग रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 21, 2018 13:07 IST
स्टीव स्मिथ
Image Source : CRICKET AUSTRALIA WEBSITE स्टीव स्मिथ

बॉल टेंपरिंग मामले में 1 साल का बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 9 महीने बाद मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने इस बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो बॉल टेंपरिंग रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूलैंड्स टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते कैमरे पर पकड़े गए।  जिसके बाद बैनक्रॉफ्ट के साथ कप्तान स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी बैन लगाया गया।

बैन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,‘‘मेरे अपने उतार चढ़ाव थे। मैंने ऐसे दिन भी देखे जब मैं अपने बिस्तर में दुबके रहना चाहता था लेकिन मेरे इर्दगिर्द ऐसे लोग रहे जिन्होंने मुझे यह समझने में मदद की कि सब कुछ ठीक है। इन नौ महीनों में मैंने काफी कुछ सीखा। खेल से बाहर रहने पर मुझे तरोताजा होने और फिर से बेहतर मनोस्थिति में आने का समय मिला।’’ 

न्यूलैंड्स टेस्ट मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ इस बारे में पूछे जाने पर स्मिथ ने कहा कि वह उनकी नेतृत्वक्षमता की नाकामी थी। उन्होंने कहा,‘‘कमरे में जो हो रहा था मेरे पास उसे रोकने का मौका था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। वह बाहर तक पहुंच गया और मैदान में घटना घटित हो गयी। मेरे पास यह कहने का मौका था कि मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता था। यह मेरी नेतृत्वक्षमता की नाकामी थी और मैं उसकी जिम्मेदारी लेता हूं।’’

स्मिथ से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान सीरीज के बारे में भी पूछा गया। इस बल्लेबाज ने कहा कि बाहर बैठकर मैच देखना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर तब जबकि खिलाड़ी दो मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये। यह देखना मुश्किल है यह जानते हुए कि मैं वहां जाकर उनकी मदद नहीं कर सकता। लेकिन खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते पर्थ में जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर मुझे वास्तव में गर्व है।’’ 

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच 146 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करायी। स्मिथ ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि टिम पेन से जब से कप्तान पद संभाला तब से उनकी नेतृत्वक्षमता बेजोड़ है। निश्चित तौर पर उन्हें विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन उन्होंने शानदार भूमिका निभायी है।’’ 

इसके अलावा स्मिथ ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की उम्मीद भी जताई। स्मिथ ने कहा कि वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले फिर से अपनी पुरानी लय में लौटना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा,‘‘अब जिस तरह से वनडे मैच खेले जा रहे हैं वे एक तरह से टी20 का ही बड़ा रूप लग रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट तैयारी के लिये अच्छा तरीका है और आईपीएल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट में से एक है।’’ 

स्मिथ ने प्रतिबंध के दौरान कई टी20 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ताकि वह लय में रहें। इस बीच वह कनाडा और कैरेबियाई देशों में भी खेले। आईपीएल अप्रैल और मई में खेला जाएगा जबकि विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होगा। 

यह 29 साल का क्रिकेटर आईपीएल में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलता है। स्मिथ ने गेंद से छेड़छाड़ के मामले के कारण कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। 

स्मिथ ने कहा,‘‘मुझे बांग्लादेश लीग में खेलना था लेकिन मुझे नहीं पता कि अभी वहां क्या हो रहा है। इसके बाद पाकिस्तान लीग और आईपीएल में खेलना है। मुझे लगता है कि अगर मुझे चुना जाता है तो यह विश्व कप के लिये तैयारी का अच्छा मौका होगा।’’ 

स्मिथ से गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद के नौ महीनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मुश्किल दौर था लेकिन उन्होंने इस तरह की परिस्थितियों से पार पाना सीखा।

(PTI से इनपुट्स के साथ)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement