ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने तीन महीने बाद पहली बार नेट्स में कदम रखा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी।
स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "तीन महीनों में पहली बार नेट्स में। अच्छी खबर.. मुझे याद है कि बल्ला कैसे पकड़ते हैं।"
कोरोनावायरस के कारण मार्च के मध्य से क्रिकेट बंद है। अगर हालात सामान्य होते तो स्मिथ इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे होते।
ऑस्ट्रेलिया में इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप खेला जाना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। वहीं साल के अंत में आस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी करनी है जहां दोनों टीमें चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद पड़ी हुई है। इसके अलावा देश में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है।