ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की रन मशीन माने जाने वाले स्टीव स्मिथ ने उप-महाद्वीप में रवींद्र जडेजा को सबसे शानदार स्पिनर बताया है। स्टीव स्मिथ ने जडेजा की तराफी करते हुए कहा कि वह बिना एक्शन में बदलाव किए अपनी गति को कम या ज्यादा कर सकते हैं जिससे बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत होती है और साथ ही वह एक लेंथ पर लगातार गेंदबाजी करना जानते हैं।
स्मिथ ने टीम साथी ईश सोढी के साथ राजस्थान रॉयल्स के फेसबुक पेज पर बातचीत में कहा ''उप महाद्वीप में रवींद्र जडेजा बहुत शानदार हैं, क्योंकि उनकी गेंद एक प्वॉइंट से उछाल लेती हैं। मुझे लगता है कि लेंथ में कंसीस्टेंसी उनकी सफलता की कुंजी है।''
उन्होंने आगे कहा ''मुझे लगता है, एक लेग स्पिनर जो अच्छी गुगली डाल सकता है या स्लाइडर फेंक सकता है, अपनी उंगलियों से गेंद को स्पिन करा सकता है, बिना एक्शन बदले गेंद की गति बदल सकता है, वह अच्छा स्पिनर है।''
स्मिथ ने अंत में कहा ''मुझे पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले कम गेंदबाज दिखाई देते हैं, उनमें से रवींद्र जडेजा एक हैं। उन्हें खेलना सचमुच काफी मुश्किल होता है।''
उल्लेखनीय है, कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए आईपीएल 2020 को अभी 29 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन जिस तरह से यह महामारी बढ़ रही है उसे देखकर लगता नहीं है इस तारीख पर भी आईपीएल का आयोजन हो पाए।