Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग से बाहर हो सकते हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग से बाहर हो सकते हैं स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ पहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं। 

Edited by: Bhasha
Published on: October 30, 2020 17:05 IST
Steve Smith, Australia, Big Bash League, Sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि जैविक सुरक्षित माहौल में और समय बिताने से बचने के लिये वह आगामी बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार क्रिकेटर अगस्त से बायो बबल में रह रहे हैं। 

पहले इंग्लैंड दौरे पर और उसके बाद से यूएई में सितंबर से आईपीएल में वे जैव सुरक्षित माहौल में हैं। स्मिथ ने न्यूज कोर से कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो कोई गुंजाइश ही नहीं है।’’ 

यह भी पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान को जीत के लिए ग्रीम स्वान ने दिया यह 'गुरुमंत्र'

डेविड वार्नर और पैट कमिंस भी इस साल बीबीएल से बाहर रह सकते हैं। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि उन्होंने बायो बबल के विपरीत प्रभाव को देखकर यह फैसला लिया है जिसमें लंबे समय तक परिवार से दूर रहना शामिल है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी तो बबल्स की शुरूआत है। पता नहीं कि यह कितने दिन तक चलगा। चयन को लेकर सवाल तो होंगे। यदि कोई लंबे समय तक बबल में रहने के कारण छुट्टी लेता है और उसकी जगह आकर कोई अच्छा खेलता है तो क्या उसे अपनी जगह वापिस मिलेगी।’’ 

स्मिथ ने कहा कि बायो बबल के भीतर रहने की मानसिक परेशानियां झेलने के बाद खिलाड़ी को कुछ समय सामान्य जिंदगी बितानी जरूरी है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement