Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट चौथा दिन : स्मिथ, वेड के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 398 का लक्ष्य

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट चौथा दिन : स्मिथ, वेड के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 398 का लक्ष्य

स्टीवन स्मिथ (142) और मैथ्यू वेड (110) के शानदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।

Reported by: IANS
Published : August 04, 2019 23:50 IST
मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ
Image Source : GETTY IMAGES मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ

बर्मिघम। स्टीवन स्मिथ (142) और मैथ्यू वेड (110) के शानदार शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सात विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रख दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय रोरी बर्न्‍स सात और जैसन रॉय छह रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड को अभी मैच जीतने के लिए 385 रन और बनाने हैं जबकि उसके पूरे 10 विकेट सुरक्षित हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 रनों का स्कोर बनाया था। वहीं, मेजबान इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए थे। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने लंच के बाद चार विकेट पर 231 रन से आगे खेलना शुरू किया। स्मिथ ने 98 और वेड अपनी पारी को 15 रन से आगे बढ़ाया। 

दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने अपने करियर का 25वां शतक पूरा किया। स्मिथ ने सबसे कम पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। 

स्मिथ ने 119 पारियों में अपने करियर का 25वां टेस्ट शतक लगाया, जबकि कोहली ने 127 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने सबसे कम 68 पारियों में 25 टेस्ट शतक लगाया था। 

स्मिथ टीम के 331 के स्कोर पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्होंने 207 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए। स्मिथ के आउट होने के बाद वेड ने टिम पैन (34) के साथ छठे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। 

वेड ने इस दौरान अपने करियर का तीसरा शतक जमाया। उन्होंने 143 गेंदों की शतकीय पारी में 17 चौके जड़े। वेड के आउट होने के बाद जेम्स पैटिंसन (नाबाद 47) और पैट कमिंस (नाबाद 26) ने आठवें विकेट के लिए 78 रनों की अविजित साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को 450 के पार पहुंचाया। 

पैटिंसन ने 48 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के जबकि कमिंस ने 33 गेंदों पर दो चौके जड़े। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 51 और उस्मान ख्वाजा ने 40 रनों का योगदान दिया। 

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन, मोइन अली ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड तथा क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement