Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस दिग्गज क्रिकेटर की नज़र में कोहली नहीं स्मिथ हैं बेहतरीन बल्लेबाज़

इस दिग्गज क्रिकेटर की नज़र में कोहली नहीं स्मिथ हैं बेहतरीन बल्लेबाज़

ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर की राय में कोहली को विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ नहीं कहा जा सकता.

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 22, 2017 18:06 IST
kohli, smith
kohli, smith

नई दिल्ली: दुनियां के बेहतरीन बल्लेबाज़ों की जब बात होती है तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के कप्तान जो रुट और न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का ज़िक्र होता है. यूं तो स्मिथ ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में एक नंबर हैं और कोहली दूसरे नंबर पर लेकिन फिर भी कई लोगों का मानना है कि कोहली स्मिथ से कहीं ज्यादा बल्लेबाज़ हैं. हाल ही के महीनों में कोहली ने ख़ूब रन भी बनाए हैं. 

कोहली ने 63 टेस्ट में 53.75 की औसत से 5268, 202 वनडे में 55.74 की औसत से 9030 और 55 टी-20 में 52.86 की औसत से 1956 रन बनाए हैं. वहीं स्मिथ ने 59 टेस्ट में 62.32 की औसत से 5796, 103 वनडे में 43.23 की औसत से 3329 और 30 टी-20 में 21.55 की औसत से 431 रन बनाए हैं.लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज क्रिकेटर की राय में कोहली को विश्व में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ नहीं कहा जा सकता. ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि मौजूदा समय में दो टॉप बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ यक़ीनन कई मायनों में विराट कोहली से कहीं बेहतर हैं. वार्न का मानना है कि इसमें कोई दो राय नहीं कि स्मिथ और विराट दोनों ही मौजूदा दौर में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं लेकिन स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली से आगे हैं. 

वार्न ने ‘न्यूका कोर्प कॉलम’में दोनों खिलाड़ियों की तुलना की है. मौजूदा एशेज सिरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ फिर से इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सिरीज़ में 3-0 की बढ़त बना चुका है. वहीं दूसरी ओर घरेलू ज़मीन पर कमाल का प्रदर्शन करने वाली विराट और भारतीय टीम को विदेशी ज़मीन पर अधिक सफलता नहीं मिली है और वार्न ने इसी को अपनी समीक्षा का आधार बनाया है. विराट का वर्ष 2014 में इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा था जबकि स्मिथ ने विदेशी जमीन पर काफी अच्छा खेल दिखाया है और इंग्लैंड में ऐशेज़ में तीन शतक बनाए हैं.

वार्न ने लिखा कि मेरे हिसाब से महान बल्लेबाज़ वही है जिसने मुख्य रूप से 3 देशों में शतक बनाए हों. इनमें इंग्लैंड में ड्यूक गेंदों से वहां की सीम पिचों पर, ऑस्ट्रेलिया की तेज उछाल भरी पिचों पर और भारत की धूल भरी स्पिन मददगार पिचों पर शतक बनाना अहम है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement