Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Aus Vs Eng: ऐंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाइयों को कहा ‘बदमाश’, स्मिथ ने दिया करारा जवाब

Aus Vs Eng: ऐंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाइयों को कहा ‘बदमाश’, स्मिथ ने दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को ऐडिलेड में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स ऐंडरसन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 01, 2017 16:49 IST
James Anderson and Steve Smith | AP Photos
James Anderson and Steve Smith | AP Photos

ऐडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को ऐडिलेड में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स ऐंडरसन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे क्रिकेट के सबसे बड़े छींटाकशी करने वालों में से एक है। ऐडिलेड में होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मैच से पहले ऐंडरसन ने एक आखबार के कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ‘बदमाश’ करार देते हुए जॉनी बेयर्स्टो विवाद को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने का आरोप लगाया।

विकेटकीपर बेयर्स्टो ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट से सिर टकराया था। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की। स्मिथ से जब ऐंडरसन के बयान पर प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि ऐंडरसन क्रिकेट के सबसे बड़े छींटाकशी करने वालों में से एक है। स्मिथ ने इस बात से भी इंकार किया कि बेयर्स्टो घटना का उन्होंने मजाक बनाया था।

स्मिथ ने कहा, ‘मैंने उनका लेख पढ़ा है। मुझे लगता है जिम्मी (एंडरसन) का हमें बदमाश और बड़ा स्लेजर कहना काफी रोचक है। अगर ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वह क्रिकेट के मैदान में सबसे बड़े स्लेजरों में से एक है।’ उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘मुझे याद है 2010 में जब मैं टीम में आया था वह मुझ पर हमला कर काफी खुश थे।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement