केपटाउन टेस्ट में कंगारुओं की इस नापाक हरकत ने जेन्टलमैन गेम को शर्मसार कर दिया। लाइव कैमरे में बॉल टेम्परिंग की पूरी कहानी सामने आते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की साख को बट्टा लग गया। लाज बचाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वही किया जो कोई भी बोर्ड करता लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पूरी दुनिया की नजर इंडियन प्रीमियर लीग पर है। क्रिकेट के करोड़ों प्रशंसक अब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
IPL में डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं तो स्टीव स्मिथ के पास राजस्थान रॉयल्स की कमान है। जिस तरह डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग की घटना को अंजाम दिया वो क्रिकेट की दुनिया को हिला कर रख दिया। बॉल टेम्परिंग की इस वारदात से क्रिकेट प्रशंसक गुस्से में हैं। केपटाउन टेस्ट में भी इसका नजारा दिखा। क्रिकेट की दुनिया पर कभी राज करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों की जमकर हूटिंग हुई। ड्रेसिंग रुम से मैदान में आते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मुंह छिपाना पड़ा। जाहिर है इस कलंक को आईपीएल फ्रैंचाईजी अपने साथ जोड़ना तो नहीं ही चाहेंगे। ऐसे में अब आईपीएल से भी वॉर्नर और स्मिथ की जिम्मेदारी छिनती नजर आ रही है।
IPL सूत्रों की माने तो दोनों फ्रेंचाइजी 24 घंटे के अंदर बड़ा फैसला ले सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ से कप्तानी छिन ली है। स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे अब टीम की कमान संभालेंगे। राजस्थान रॉयल्स स्मिथ की जगह अजिंक्य रहाणे के कमान दे सकता है। वहीं हैदराबाद की टीम वॉर्नर की जगह धवन को कप्तान बना सकती है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले के बाद आईपीएल के फैंचाइजी भी स्मिथ और वॉर्नर के मुद्दे पर गंभीर हैं और इस शर्मशार करने वाली करतूत में फंसे खिलाड़ी को टीम से दूर रखने की तैयारी में है