Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान दर्शकों ने जमकर उड़ाया वॉर्नर और स्मिथ का मजाक

इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान दर्शकों ने जमकर उड़ाया वॉर्नर और स्मिथ का मजाक

वॉर्नर कप्तान एरॉन फिंच के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए। वह लियाम प्लंकट का शिकार बने। आउट होकर जब वह वापस पवेलियन लौट रहे थे तब स्टैंड में लोगों ने उनका मजाक उड़ाया।   

Reported by: IANS
Published : May 25, 2019 19:49 IST
David Warner and Steve Smith booed By Crowd In England
Image Source : AP David Warner and Steve Smith booed By Crowd In England 

लंदन। विश्व कप अभ्यास मैच खेलने द रोज बाउल मैदान पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर का दर्शकों ने मजाक उड़ाया। ऑस्ट्रेलिया यहां इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। 

वॉर्नर कप्तान एरॉन फिंच के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए। वह लियाम प्लंकट का शिकार बने। आउट होकर जब वह वापस पवेलियन लौट रहे थे तब स्टैंड में लोगों ने उनका मजाक उड़ाया। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें प्रशंसक मैदान के कोने पर टेस्ट क्रिकेट की पोशाक में सैंडपेपर लिए हुए हैं। क्रिकेट राइटर क्रिस स्टोक्स ने ट्वीट किया है कि स्मिथ को लोगों ने चीट, चीट, चीट, के नाम से चिढ़ाया। 

स्मिथ और वार्नर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग को लेकर एक साल का प्रतिबंध लगा था। यह दोनों इस विश्व कप में वापसी कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement