Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, भारत-पाक मैच में भारत का पलड़ा भारी, लेकिन...

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, भारत-पाक मैच में भारत का पलड़ा भारी, लेकिन...

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी होगा जब दोनों टीमें रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी।

Bhasha
Published : June 03, 2017 16:55 IST
Stephen Fleming | BCCI Photo
Stephen Fleming | BCCI Photo

मुंबई: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का पलड़ा चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी होगा जब दोनों टीमें रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी। हालांकि फ्लेमिंग के मुताबिक भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी, लेकिन वह भी खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक है।

फ्लेमिंग ने कहा, ‘भारत के पास बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ी हैं जबकि पाकिस्तान प्रतिभाशाली है लेकिन उनके बारे में कोई कयास नहीं लगाया जा सकता। पाकिस्तानी टीम युवा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। भारतीय टीम में स्थिरता है और खिलाड़ी लंबे समय से साथ खेल रहे हैं। भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में से है। भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया भी शीर्ष चार में रहेंगे।’

फाइनल में पहुंचने वाली टीमें कौन-सी होंगी, यह पूछने पर उन्होंने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का नाम लिया। भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने हाल ही में इन्हें IPL में देखा है। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या उम्दा खिलाड़ी हैं। उनके अलावा शिखर धवन, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी टीम में है जिनके पास अनुभव है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement