Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई की फिर भरी झोली, स्टार इंडिया ने 6,138.1 करोड़ रुपये में खरीदे मैच के प्रसारण अधिकार

बीसीसीआई की फिर भरी झोली, स्टार इंडिया ने 6,138.1 करोड़ रुपये में खरीदे मैच के प्रसारण अधिकार

आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट के अधिकार भी स्टार इंडिया ने रिकॉर्ड दाम में खरीदे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 05, 2018 17:19 IST
भारतीय टीम- India TV Hindi
भारतीय टीम

भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है और इसकी लोकप्रियता दूसरे खेलों के मुकाबले काफी ज्यादा है। यही वजह है कि क्रिकेट मैचों को अपने चैनल में प्रसारित करने के लिए कई निजी चैनल मोटी से मोटी रकम खर्च करने से भी परहेज नहीं करते। हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मैचों के लिए नीलामी की जिसमें स्टार इंडिया ने पूरे विश्व में भारत के मैचों के अधिकार रिकॉर्ड 6,138.1 करोड़ रुपये (944 मिलियन डॉलर) में खरीदे। स्टार इंडिया के पास ये अधिकार 2018-23 तक के लिए है। इसके अलावा स्टार इंडिया ने पहले ही आईपीएल के अधिकार भी खरीद लिए थे। स्टार इंडिया ने आईपीएल के अधिकार 16,347.5 करोड़ रुपये (2.55 बिलियन डॉलर) में खरीदे थे। इस लिहाज से अब स्टार इंडिया भारत और दुनियाभर में छाने को तैयार नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले स्टार इंडिया ने 2012 से लेकर 2018 तक के अधिकार भी खरीदे थे और उस दौरान उसने 3,851 करोड़ रुपये (750 मिलियन डॉलर) की बोली लगाई थी। हालांकि इस बार की रकम पिछली बार से 59 फीसदी ज्यादा है। स्टार इंडिया का ये क्रिकेट साइकिल 15 अप्रैल से 2023 के 31 मार्च तक मान्य रहेगा। 

भारत के हर अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए स्टार इंडिया को औसतन 60.1 करोड़ रुपये (9.2 मिलियन डॉलर) देने होंगे। अंतरराष्ट्रीय मैचों की औसत रकम आईपीएल की औसत रकम से ज्यादा है। इस दौरान 2018 से लेकर 2022 तक आईपीएल के एक मैच के लिए स्टार इंडिया को औसतन 54.5 करोड़ रुपये (8.4 मिलियन डॉलर) देने होंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के मैच अधिकार की नीलामी ई-ऑक्शन के जरिए की गई। खेल इतिहास में ये पहला मौका है जब इस तरह से नीलामी की गई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement