Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL: शाहरुख खान ने कानपुर के होटल में मांगा कमरा, जवाब मिला NO

IPL: शाहरुख खान ने कानपुर के होटल में मांगा कमरा, जवाब मिला NO

कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल टीम के मालिक और सुपरस्टार शाहरूख खान शायद अपनी टीम को प्ले ऑफ में जाते हुए न देख पाएं।

India TV Sports Desk
Published on: May 17, 2016 16:51 IST
IPL match in kanpur- India TV Hindi
IPL match in kanpur

कानपुर: कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल टीम के मालिक और सुपरस्टार शाहरूख खान शायद अपनी टीम को प्ले ऑफ में जाते हुए न देख पाएं क्योंकि उनके कार्यालय ने शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल में एक सुईट और आठ कमरों की मांग की थी लेकिन होटल ने कमरे न होने की वजह से एक भी कमरा देने से इंकार कर दिया।

होटल प्रबंधन का कहना है कि होटल के 100 कमरे पहले से ही बीसीसीआई ने बुक करा रखे है इस लिए हमने शाहरूख के कार्यालय को कमरे न होने की मजबूरी बता दी। ग्रीन पार्क स्टेडियम में यहां आईपीएल के दो मैच होने है। ग्रीन पार्क को गुजरात लायंस टीम ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है। यहां पहला मैच 19 मई को गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और दूसरा मैच 21 मई को गुजरात लायंस बनाम मुंबई है।

कानपुर के एकमात्र फाइव स्टार होटल होने का खामियाजा सभी टीमों को उठाना पड़ रहा है। गुजरात लायंस की टीम सोमवार को होटल आ चुकी है जबकि कोलकाता की टीम मंगलवार रात होटल पहुंचेगी। मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को लखनऊ तो आ जाएगी लेकिन वह यहां के ही होटल में रूकेगी। मुंबई जब कानपुर आएगी तब पहला मैच खेल कर कोलकाता की टीम वापस चली जाएगी क्योंकि तीनों टीमों को एक साथ होटल में ठहराने की जगह ही नही है।

होटल के निदेशक विकास मल्होत्रा ने बताया कि सोमवार शाम मुंबई से कोलकाता टीम के मालिक शाहरूख खान के कार्यालय से होटल फोन आया और एक वीआईपी सुईट और आठ कमरों की मांग की गयी। लेकिन चूंकि सभी सुईट और कमरे हमने पहले ही आईपीएल के लिए बीसीसीआई के नाम बुक कर रखे है इसलिए हमारे होटल ने शाहरूख के कार्यालय से कमरे न दे पाने में अपनी मजबूरी दिखाई।

मल्होत्रा के अनुसार हमारे सामने मजबूरी है कि अब हमारे पास एक भी कमरा नही है और तीनों टीमों के वीआईपी गेस्ट लगातार कमरों की मांग कर रहे है क्या करें मजबूरी में हम उन्हें मना कर रहे है। ऐसे में मजबूरी में मुंबई की टीम को दो दिन लखनऊ में रूकना पड़ रहा है। यूपीसीए के अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम गुजरात लायंस की टीम के कप्तान सुरेश रैना और दो तीन अन्य खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी टीम कोच आदि सभी कानपुर पहुंच चुके है।

मंगलवार शाम गुजरात लायंस की टीम ग्रीन पार्क की दूधिया रोशनी में प्रैक्टिस भी करेंगी। कोलकाता की टीम आज रात होटल में आराम करेंगी और बुधवार को मैच अभ्यास करेगी। वहीं दूसरी ओर कानपुर शहर में पहली बार आईपीएल होने के कारण पूरा शहर आईपीएल फीवर की चपेट में है। जगह जगह आईपीएल टीमों के स्वागत में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। दर्शको में मैच देखने को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने स्वंय सभी जिम्मेदारियों की कमान संभाल रखी है। 19 मई को पहले आईपीएल मैच को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आ रहे है। जबकि 21 मई को होने वाले मैच को देखने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली और आईसीसी चेयरमैन शंशाक मनोहर के शहर आने का कार्यक्रम है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement