मौजूदा श्रीलंकाई टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2020 में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। मलिंगा ने कहा कि वह इंग्लैंड एंव वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद एक दिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। फिर वह अक्तूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के बाद अपने करियर का समापन करेंगे।
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका से मिली 16 रन की हार के बाद कहा,‘‘विश्व कप के बाद मेरा क्रिकेट करियर समाप्त हो जायेगा। मैं टी20 विश्व कप में खेलना चाहता हूं और इसके बाद अपने करियर का समापन कर दूंगा’’
इससे पहले एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए मलिंगा ने आईपीएल के शुरुआती 6 मैचों में खेलने से इनकार कर दिया है। मलिंगा ने क्रिकइंफो से कहा,"मैंने बोर्ड से इंडियन टी-20 लीग खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था और उन्होंने कहा था कि ये ठीक है लेकिन सभी खिलाड़ी जो विश्व कप में खेलना चाहते हैं, उन्हें प्रांतीय टूर्नामेंटों के लिए वापस आना होगा।"
मलिंगा ने साथ ही कहा,"इसलिए मैंने उनसे कह दिया कि मैं प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलूंगा। मैंने बोर्ड से कहा कि वो मुंबई टीम को इस बारे में सूचित कर दें क्योंकि ये उनका फैसला है। मैं टी-20 लीग की कमाई खोने के लिए तैयार हूं, मैं ये अपने देश के लिए कर रहा हूं।"
गौरतलब है श्रीलंका टीम के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों से कहा है कि विश्व कप खेलने के लिए क्वालिफाई होने के लिए उन्हें आगामी सुपर प्रांतीय वनडे घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा।
(With PTI Inputs)