तीन टी20 मैच की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खास नहीं रही। पहला मैच बारिश के कारण धुलने के बाद उन्हें दूसरे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 ही रन बनाए जिसे भारत ने 15 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। लंका की इस हार का जिम्मेदार कोच मिकी आर्थर ने बल्लेबाजों को ठहराया।
मिकी आर्थर ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा 'हमने बिना छोर बदले बहुत अधिक शॉट्स खेले। वहां हमने काफी डॉट बॉल खेली। अगर आप लगातार एक-दो रन लेते रहते हैं तो आप गेंदबाजों की लय तोड़ते हैं।'
इस मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा था। फील्डिंग के दौरान उनके तेज गेंदबाज इसुरु उडाना चोटिल हो गये थे अब आर्थर ने कहा है कि वो भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
इसुरु उडाना की चोट के बारे में बात करते हुए आर्थर ने कहा 'यह दुर्भाग्य की बात है कि उडाना आज गेंदबाजी नहीं कर पाए। ड्रेसिंग रूम में उन्हें काफी दर्द हो रहा था। आशा करते हैं कि वो अगले टूर तक ठीक हो जाएंगे।'
बता दें, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 10 जनवरी शुक्रवार को पुणे के माहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया जहां लंका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी वहीं मेहमान टीम सीरीज को ड्रॉ करवाना चाहेगी।