नमस्कार! स्वागत है आपका इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, आईसीसी विश्व कप-2019 के 39वें मुकाबलें में श्रीलंका को रिवर साइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अगले मैच को हर हाल में जीतना होगा। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने अस्वस्थ केमार रोच की जगह शेनोन गैब्रियल को टीम में रखा है। श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन बदलाव करके लाहिरू तिरिमाने, जेफ्री वंडारसे और कासुन रजिता को अंतिम एकादश में रखा है। इन्हें सुरंगा लखमल, जीवन मेंडिस और तिसारा परेरा की जगह लिया गया है। युवा बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के करियर के पहले शतक के बाद विषम परिस्थितियों में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से श्रीलंका ने निकोलस पूरण के शतक पर पानी फेरते हुए विश्व कप लीग मैच में सोमवार को यहां वेस्टइंडीज को 23 रन से हरा दिया।
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट
SL 338/6 (50.0)
WI 315/9 (50.0)
11:33 PM मैथ्यूज ने गेम चेंजिंग ओवर से श्रीलंका को इस मुकाबले में जीत दिलाई। लंका ने वेस्टइंडीज को 23 रनों से दी मात।
11:22 PM वेस्टइंडीज को आखिरी 12 गेंदों पर 28 रन की जरूरत।
11:19 PM दो साल बाद गेंदबाजी कर रहे एंडलो मैथ्यूज ने पहली ही गेंद पर सेट पून को 118 के निजी स्कोर पर किया आउट।
11:01 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर पूरन ने जड़ा एक और शानदार छक्का। ये पूरन की पारी का चौथी छक्का है।
10:59 PM ओवर की दूसरी ही गेंद पर दो रन लेकर पूरन ने पूरा किया अपना पहला शतक।
10:57 PM 44वें ओवर मेें एक रन लेने के चक्कर में पूरन और एलन के बीच तालमेल नहीं बैठा और पूरन को बचाने के लिए एलन ने अपने विकेट बलिदान किया। एलन ने बनाए 51 रन।
10:53 PM 43वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर एलन ने पूरा किया अपना अर्धशतक। पूरन भी शतक से दो रन दूर।
10:31 PM एक तरफ वेस्टइंडीज के विकेट पे विकेट गिरे जा रहे है वहीं दूसरी ओवर पूरन शतक के करीब पहुंच गए हैं। क्या यहां से पूरन मैच को पलट सकते हैं।
9:37 PM 29वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए कप्तान होल्डर, बनाए 26 रन।
8:54 PM 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर 29 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए हेटमायर। वेस्टइंडीज की चौथी विकेट गिरी।
8:41 PM 16वें ओवर की पहली गेंद पर रजिथा को छक्का लगाने के बाद गेल एक और बड़ा शॉट खेलने गए और आउट हो बैठे।
8:31 PM 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेल ने एक बार फिर खोले अपने हाथ और डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया शानदार छक्का।
8:24 PM 12वें ओवर में क्रिस गेल ने पहली बार अपने हाथ खोले और जड़ा अपनी पारी का पहला चौका। इस ओवर से आए 6 रन और इसी के साथ वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे हुए।
8:19 PM 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेटमायर ने डीप बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। काफी देर बाद वेस्टइंडीज को यह चौका मिला है।
8:04 PM वेस्टइंडीज की लड़खड़ाती हुई शुरुआत, पहले पावरप्ले में दो विकेट खोकर बनाए 37 रन। क्रीज पर गेल 13 और हेटमायर 10 रन बनाकर मौजूद।
8:04 PM मलिंगा काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभी वेस्टइंडीज के स्कोर बोर्ड पर दो की जगह चार विकेट होती अगर मलिंगा को फील्डर का साथ मिला होता तो।
7:55 PM 5वां ओवर लेकर आए मलिंगा ने आखिरी गेंद पर शे होप को बनाया अपना दूसरा शिकार। होप ने बनाए 5 रन।
7:45 PM तीसरे ओवर की चौथी गेंद मलिंगा ने नॉ बॉल डाली और शे होप ने फ्री हिट का फायदा उठाते हुए कवर में बटोरे चार रन।
7:42 PM 339 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एम्ब्रिस और गेल ने पहले दो ओवर में 11 रन बटोरे, लेकिन तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मिलिंगा ने एम्ब्रिस को अपना शिकार बनाया। बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर शे होप आ गए हैं।
6:59 PM आखिरी ओवर से आए 11 रन और इसी के साथ श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य।
6:55 PM 50वां ओवर लेकर आए कॉट्रेल की पहली ही गेंद पर धनंजय ने नजाकत भरा शॉट खेलते हुए थर्ड मैन पर जड़ा चौका।
6:54 PM 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए उडाना बने थॉमस का शिकार, लॉन्ग ऑन पर होल्डर ने पकड़ी आसान सी कैच।
6:49 PM आउट! अगले ही ओवर में एक बड़ा शॉट लगाने गए अविष्का बने कॉट्रेल का शिकार। बनाए 104 रन।
6:43 PM 47वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन लेकर अविष्का ने पूरा किया अपने वनडे करियर का पहला शतक।
6:37 PM 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर अविष्का ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा चौका और इसी के साथ श्रीलंका के पूरे हुए 300 रन। अविष्का अब 96 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
6:32 PM 44वें ओवर में अपने हाथ खोलते हुए थिरामाने, दूसरी और तीसरी गेंद पर सामने की तरफ जड़े शानदार चौके।
6:21 PM 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर अविष्का ने जड़ा शानदार छक्का और पहुंचे 85 के निजी स्कोर पर।
6:06 PM 40वां ओवर लेकर आए होल्ड ने पहली ही गेंद पर मैथ्यूज को 26 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर वेस्टइंडीज को दिलाई चौथी सफलता। बतौर कप्तान होल्डर की यह 100वीं विकेट है।
6:02 PM 39वें ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर मैथ्यूज ने 10 रन बटोरे, पहले उन्होंने प्वॉइंट के ऊपर से चौका लगाया और उसके बाद उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। श्रीलंका की टीम यहां से 350 का आंकड़ा छू सकती है।
5:54 PM 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यूज ने खोले अपने हाथ और जड़ दिया अपनी पारी का पहला चौका।
5:47 PM 37वें ओवर की तीसरी गेंद पर अविष्का ने प्वॉइंट के ऊपर से लगाया अपनी पारी का 7वां चौका। अविष्का अब 38 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
5:36 PM 34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है। क्रीज पर अविष्का 56 रन के साथ मैथ्यूज मौजूद।
5:28 PM 33वें ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर अविष्का ने पूरा किया अपना अर्धशतक।
5:22 PM 32वां ओवर लेकर आए एलन ने पांचवी फुलटॉस गेंद पर कुसेल मेंडिस को 39 के निजी स्कोर पर किया आउट। एलन ने पकड़ी लाजवाब कैच।
5:14 PM पिछले पांच ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है उन्हें विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने 27 ही रन दिए हैं।
4:52 PM कॉट्रेल ने 23वें ओवर से दिए 8 रन तो वहीं 24वां ओवर लेकर आए स्पिनर एलन ने अपने ओवर से एक ही रन दिया।
4:46 PM छक्का! 23वां ओवर लेकर आए कॉट्रेल की दूसरी गेंद पर अविष्का ने इस बार मिड विकेट की दिशा में जड़ा छक्का। आज अच्छे टच में दिख रहे हैं श्रीलंकाई खिलाड़ी।
4:45 PM 22वें ओवर से भी आए 10 रन। क्रीज पर अविष्का 15 और मेंडिस 12 रन बनाकर मौजूद।
4:42 PM चौका! 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर इस बार अविष्का ने खोले अपने हाथ और मिड ऑन के ऊपर से जड़ दिया शानदार चौका।
4:41 PM 21 ओवर का खेल हो चुका है। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने पिछले ओवर से 10 रन बटोरे और 22वां ओवर लेकर आए होल्डर की पहली ही गेंद पर कुसल मेंडिस ने डीप मिडविकेट की दिशा में चौका लगा दिया। श्रीलंका की मौजूदा रनरेट काफी अच्छी, लेकिन उन्हें विकेट संभालने की जरूरत है।
4:32 PM 20वां ओवर लेकर आए होल्डर ने पहली ही गेंद नॉ बॉल डाली और अविष्का फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके। लेकिन इसके बावजूद शे होप की सधारण कीपिंग के चलते श्रीलंका को बाय के रूप में मिले चार रन।
4:27 PM 19वें ओवर की पहली गेंद पर रन 64 के निजी स्कोर पर आउट हुए कुसल परेरा। वेस्टइंडीज को मिली दूसरी सफलता।
4:13 PM कप्तान होल्डर ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिला दी है। 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर होल्डर ने करूणारत्ने को 31 रन के निजी स्कोर पर दिखाया पवेलियन का रास्ता।
4:08 PM 15वें ओवर में ब्रैथवेट ने लुटाए 10 रन। कप्तान दिमुथ 30 और परेरा 58 रन पर खेल रहे हैं।
4:05 PM ब्रैथवेट का दूसरा ओवर और पहली ही गेंद पर परेरा ने जड़ दिया चौका। इस चौके के साथ परेरा पहुंचे 55 रन के निजी स्कोर पर।
4:01 PM 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर परेरा ने एक रन लेकर पूरा किया अपना अर्धशतक, जड़े सात शानदार चौके।
3:30 PM चौका! 7वें ओवर की चौथी गेंद गैब्रियल ने बेहद ही खराब लाइन पर डाली और इसका फायदा उठाते हुए परेरा नेे फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। परेरा अब 18 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
3:19 PM थॉमस के दूसरे ओवर से आए 5 रन, जिसमें 1 चौका भी शामिल। दिमुथ 13 और परेरा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
3:14 PM तीसरे ओवर से करूणारत्ने ने 2 चौके समेत बटोरे कुल 9 रन।
3:10 PM ओसाने थॉमस का पहला ओवर महंगा साबित हुआ। दूसरे ओवर में उन्होंने 1 चौका समेत दिए 6 रन।
3:05 PM पहले ओवर से आये सिर्फ 2 रन। परेरा और करूणारत्ने ने खोला खाता।
3:00 PM श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, शेल्डन कॉटरेल गेंदबाजी की शुरूआत कर रहे हैं।
2:30PM वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला।
श्रीलंका प्लेयिंग 11- दिमुथ करुणारत्ने (C), कुसल परेरा (W), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा, इसुरु उदाना, जेफ वांडरसे, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।
वेस्टइंडीज प्लेयिंग 11- क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (w), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (c), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, शैनन गेब्रियल, शेल्डन हॉट्रेल, ओसाने थॉमस।
1:40PM टॉस, भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर के 02:30 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (c), कुसल परेरा (w), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, इसुरु उडाना, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, लाहिरु थिरिमाने, जेफ्री वैंडरसेन, मिलिंडा सिरिवर्दना, कसुन रजिथा।
वेस्टइंडीज- क्रिस गेल, सुनील एम्ब्रीस, शाई होप (w), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (c), कार्लोस ब्रैथवेट, फैबियन एलन, केमार रोच, शेल्डन कौट्रेल, ओसाने थॉमस, एविन लुईस, डेरेन ब्रावो, एशले नर्स, शैनन गैब्रियल।