Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दक्षिण अफ्रीका को मिल गया एबी डिविलियर्स का उत्तराधिकारी! पहले ही मैच में मचाया धमाल

दक्षिण अफ्रीका को मिल गया एबी डिविलियर्स का उत्तराधिकारी! पहले ही मैच में मचाया धमाल

दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है।

Reported by: IANS
Updated on: August 05, 2018 19:43 IST
रीजा हेंड्रिक्स- India TV Hindi
Image Source : AP रीजा हेंड्रिक्स

कैंडी। रीजा हेंड्रिक्स (102) की शतकीय पारी और अपने गेंदबाज लुंगी एन्गिडी (4/57) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां रविवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 78 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच आठ अगस्त को कैंडी में ही खेला जाएगा। 

टॉस हारकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट खोकर श्रीलंका के सामने 363 रनों मजबूत लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम निर्धारित हासिल नहीं कर पाई और 285 रन पर ही सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेन्ड्रिक्स ने 89 गेंदों में 102 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। आपको बता दें कि हेंड्रिक्स का ये डेब्यू मैच था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाकर सभी को चौंका दिया। यही नहीं डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब हेंड्रिक्स के नाम हो गया है। उन्होंने 88 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने पूर्व विस्फोटक खिलाड़ी मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स का विकल्प का ढूंढ़ रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि हेंड्रिक्स अफ्रीका के लिए डिविलियर्स की कमी कुछ हद तक पूरी कर सकते हैं।

हेंड्रिक्स के अलावा हरफनमौल खिलाड़ी जीन पॉल डुमनी (92), हाशिम आमला (59) और डेविड मिलर (51) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से थिसारा परेरा ने चार विकेट लिए, जबकि लाहिरु कुमारा को दो और अकिला धनंजय डी सिल्वा को एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए धनंजय (84) को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और मेजबान टीम ने 150 रनों के अंदर ही छह विकेट खो दिए। धनंजय और अकिला धनंजया (37) के बीच सातवें विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी हुई लेकिन वह अपनी टीम को सीरीज हारने से नहीं बचा सके। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए एन्गिडी के अलावा, एंडिले फेहुल्कवायो को तीन, तबरेज शम्सी को दो और विलेम मुल्डर को एक विकेट मिला। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement