Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान करुणारत्ने गिरफ्तार नशे में गाड़ी चलाने को लेकर

श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान करुणारत्ने गिरफ्तार नशे में गाड़ी चलाने को लेकर

श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को रविवार को एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : April 01, 2019 14:52 IST
Sri Lanka Test captain Dimuth Karunaratne arrested for drunk driving
Image Source : GETTY IMAGES Sri Lanka Test captain Dimuth Karunaratne arrested for drunk driving

कोलंबो। श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को रविवार को एक दुर्घटना के बाद नशे में गाड़ी चलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया। इस दुघर्टना में तिपहिया चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि घायल चालक को मामूली चोटें आई हैं।

उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और उनके सोमवार को अदालत में पेश होने की उम्मीद है। अदालत की प्रक्रिया के नतीजे के आधार पर श्रीलंका क्रिकेट खिलाड़ी पर अपने प्रतिबंध लागू करेगा। करुणारत्ने ने हाल में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट श्रृंखला में फरवरी में जीत दिलाई थी।

करुणारत्ने  श्रीलंका के लिए कुल 60 टेस्ट मैच और 17 वनडे मैच खेल चुके हैं। वनडे में वो इतने कामयाब नहीं हो सकते, लेकिन टेस्ट में उन्होने काफी प्रभावित किया है। करुणारत्ने के नाम टेस्ट में 4074 रन है और इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 196 का रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement