कराची: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में अक्तूबर में दो टी20 मैच खेलने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण ठुकरा दिया है। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इसकी पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरूआत में लाहौर में आत्मघाती बम हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया है।
शहरयार खान ने कहा, मैने श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों से आईसीसी बैठकों के दौरान बात की। मैने उन्हें लाहौर में दो टी20 मैच खेलने के लिये आने का न्यौता दिया था। इसके बाद के मैच यूएई में खेले जायेंगे।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे सरकार से बात करके मंजूरी लेने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा , मैं श्रीलंका के इनकार से हैरान हूं क्योंकि आतंकी हमले दुनिया में हर जगह हो रहे हैं लेकिन खेल नहीं रूकता। सिर्फ पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों से अलग करना गलत है।