Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर प्लेट चैम्पियनशिप जीती

अंडर-19 वर्ल्ड कप: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर प्लेट चैम्पियनशिप जीती

सलामी बल्लेबाज हसिथा बोयागोडा और धनजंय लक्षण के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्लेट चैम्पियनशिप फाइनल में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से शिकस्त दी।

Reported by: IANS
Published : January 29, 2018 13:43 IST
श्रीलंका की अंडर-19...
श्रीलंका की अंडर-19 क्रिकेट टीम

क्राइस्टचर्च: सलामी बल्लेबाज हसिथा बोयागोडा और धनजंय लक्षण के बीच दोहरी शतकीय साझेदारी से श्रीलंका ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्लेट चैम्पियनशिप फाइनल में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से शिकस्त दी। 

बोयागोडा (116 रन, 124 गेंद, 17 चौके, एक छक्का) और लक्षण (98 रन, 119 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) ने श्रीलंका को वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 254 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने के लिये अच्छी मजबूत स्थिति में ला दिया लेकिन बल्लेबाजी क्रम के गिरने से 2000 के फाइनल में पहुंची टीम के लिये चीजें मुश्किल हो गयीं। लेकिन अंत में केवल दो गेंद रहते टीम मैच जीतने में सफल रही। 

सुपर लीग के मैच में बांग्लादेश ने पांचवें स्थान के प्ले आफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया, जिससे वह बुधवार को क्वींसटाउन में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। बुधवार को होने वाले मैच की विजेता टीम टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहेगी। इंग्लैंड अब 30 जनवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगा जिससे सातवें स्थान का फैसला होगा। एलिक अथानजे के नाबाद 110 रन की बदौलत वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट पर 254 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement