Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका क्रिकेट अगस्त में T20 लीग शुरू करने पर कर रहा है विचार

श्रीलंका क्रिकेट अगस्त में T20 लीग शुरू करने पर कर रहा है विचार

कोरोना वायरस महामारी के कारण हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरे पर जाने से मना कर दिया था। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट अगस्त में एक T20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग के आयोजन पर विचार कर रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 20, 2020 22:05 IST
Sri Lanka Cricket is considering starting T20 League in...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @OFFICIALSLC Sri Lanka Cricket is considering starting T20 League in August

कोरोना वायरस महामारी के कारण हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरे पर जाने से मना कर दिया था। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट अगस्त में एक T20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग के आयोजन पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो श्रीलंका क्रिकेट को उम्मीद है कि वह इस साल T20 लीग का सुरक्षित माहौल में आयोजन कर सकता है। 

एक तरफ जहां भारतीय उपमहाद्वीप के अन्य देशों में कोरोना ने एक बड़ी आबादी को अपनी चपेट में ले रखा है, तो वहीं श्रीलंका जैसे देश में कोरोना वायरस के 2000 से कम पॉजिटिव मामले आये हैं और 11 मौतें हुई है। बता दें, दुनिया भर में 80 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एशले डिसिल्वा ने दूसरे बोर्ड को इस बारे में लिखा है जबकि विदेशी खिलाड़ियों से भी संपर्क किया जा रहा है।’’ रिपोर्ट में कहा गया,‘‘टूर्नामेंट की योजना अभी शुरूआती चरण में है। बोर्ड ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। श्रीलंका क्रिकेट पांच टीमों को लेकर तीन सप्ताह की लीग का आयोजन कर सकता है।’’

अगस्त में शुरू होने वाली इस लीग में विदेशी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और प्रसारकों को श्रीलंका पहुंचने पर लंबे समय तक क्वॉरंटाइन में नहीं रहना होगा। श्रीलंका को सितंबर में एशिया कप की मेजबानी की भी उम्मीद है। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार की मंजूरी सिर्फ संभावित एलपीएल के लिए ही नहीं, बल्कि भारत, बांग्लादेश और एशिया कप के लिए भी दी गई थी।

पिछले हफ्ते, COVID-19 महामारी के कारण दोनों बोर्डों ने भारत के श्रीलंका के दौरे को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि अभी खेल लिए माहौल और परिस्थिति संभव नहीं है। श्रीलंका ने इंडियन प्रीमियर लीग की मेजबानी करने की भी पेशकश की है जिसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement