Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Champions Trophy 2017: श्रीलंकाई कप्तान ने बताया, क्यों मिली पाकिस्तान से हार

ICC Champions Trophy 2017: श्रीलंकाई कप्तान ने बताया, क्यों मिली पाकिस्तान से हार

चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंका की टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें गेंदबाजी के दौरान कुछ कैचों को छोड़ना भारी पड़ा।

IANS
Published : June 13, 2017 13:31 IST
Angelo Mathews | Getty Images
Angelo Mathews | Getty Images

कार्डिफ: चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंका की टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें गेंदबाजी के दौरान कुछ कैचों को छोड़ना भारी पड़ा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में खेले गए अंतिम मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान ने 44.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैथ्यूज ने कहा, ‘गेंदबाजों ने अपना काम किया, लेकिन हमने कुछ कैच छोड़ दिए। हम पाकिस्तान की टीम को 236 रन बनाने से रोक सकते थे। कुछ कैच छोड़ने की गलती टीम पर भारी पड़ी।’

मैथ्यूज ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया अंतिम ग्रुप मैच एक सी-सॉ की तरह था, जिसमें स्थितियां ऊपर-नीचे हो रही थीं। उन्होंने कहा, ‘यह मैच एक सी-सॉ की तरह था। जीत का श्रेय पाकिस्तान को जाना चाहिए, जिसने दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया। वे इस जीत के काबिल हैं।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement