Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान संभालने वाले कुसल परेरा कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गये हैं जिस वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी दासुन शनाका को सौंपी गई है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 16, 2021 18:26 IST
Sri Lanka announced the team for the ODI and T20 series against India- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sri Lanka announced the team for the ODI and T20 series against India

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को अपनी 24 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान उन्होंने दासुन शनाका को बनाया है। लिमिटेड ओवर सीरीज का आगाज 18 जुलाई को होने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगा। तीन वनडे मैच की सीरीज के बाद 25 जुलाई से इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

बता दें, इंग्लैंड दौरे पर टीम की कमान संभालने वाले कुसल परेरा कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गये हैं जिस वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी दासुन शनाका को सौंपी गई है, वहीं इस टीम के उप कप्तान धनंजय डी सिल्वा होंगे।

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनी इस टीम में लाहिरु उडारा, शिरान फर्नाण्डो और ईशान जयरत्ने को भी शामिल किया है जो भारत के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे, वहीं इस टीम में मौजूद धनंजय लक्षन और प्रवीण जयाविक्रमा ने एक वनडे मुकाबला खेला है। ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं।

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम - दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा संदाकन, लक्ष्मण, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement