नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग का आरोप में बैन झेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत का कहना है कि इस मामले में कई और खिलाड़ियों के नाम शामिल थे, लेकिन बीसीसीआई उन्हें बचा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में करीब 13 और खिलाड़ियों के नाम थे, जिनमें से कई तो अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं।
श्रीसंत ने बताया, ‘मुझे याद है कि मुदगल कमेटी की रिपोर्ट में 13 लोगों के नाम थे और बीसीसीआई ने इन नामों को सार्वजनिक ना करने की अपील की थी क्योंकि इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो सकता था। बिना किसी वजह के मैं इसमें आरोपी बना और तिहाड़ जेल में रहा। मैं यह नहीं कह रहा कि मुझे उन 13 लोगों के नाम जानने हैं या फिर उनका खुलासा करने जा रहा हूं। लेकिन जब दिल्ली सेल में मेरे से पूछताछ हुई तो कई और लोगों के नाम लिए गए थे। इनमें वो खिलाड़ी भी शामिल हैं जो अलग-अलग देशों के लिए अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि उनका क्या हुआ?’
इसके साथ ही श्रीसंत ने कहा,‘मैं उनके नामों का खुलासा नहीं करना जा रहा हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि उस दौरान मैंने, मेरे परिवार और मेरे राज्य ने क्या-क्या झेला था। मैं नहीं चाहता कि उस दौर से कोई और गुजरे, जिससे मैं गुजरा था। लेकिन मेरा सवाल है कि बीसीसीआई उनके साथ क्यों खड़ा है और मेरे साथ क्यों नहीं? मुझे जमानत मिलने के बाद मुदगल कमेटी का गठन हुआ था। इसके बाद ये नाम सामने आए थे। उनमें से कई खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे थे। उन्होंने पिछले साल भी आईपीएल खेला और अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।’