Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के फिटनेस मंत्र से खुश होकर तेज गेंदबाज श्रीसंत ने जताई ये इच्छा

विराट कोहली के फिटनेस मंत्र से खुश होकर तेज गेंदबाज श्रीसंत ने जताई ये इच्छा

कोहली के फिटनेस मंत्र को लेकर 2011 विश्वकप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे शांताकुमार श्रीसंत ने उनकी ताफीफ की है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: May 17, 2020 17:54 IST
Sreesanth- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sreesanth

भारतीय क्रिकेट में सबसे पहले फिटनेस का पाठ टीम को पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने पढाया था। जो खुद एक बेहतरीन एथलीट रहे। उन्होंने 80 के दशक में पूरी टीम को फिटनेस के बारे में समझाया जिससे उनकी टीम 1983 विश्वकप पर कब्ज़ा जमा पाई। उसके बाद इस कार्य को अलग स्तर पर ले जा रहे हैं टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली। जिन्होंने जबसे टीम इंडिया में कदम रखा है तबसे क्रिकेट को बाद में और फिटनेस को पहले रखा है। यही कारण है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का यो - यो फिटनेस टेस्ट होता है जिसमें पास ना होने पर उनका टीम में चयन भी नहीं होता है। इस तरह कोहली के फिटनेस मंत्र से प्रभावित होकर 2011 विश्वकप विजेता टीम इंडिया के सदस्य रहे शांताकुमार श्रीसंत ने उनकी ताफीफ की है। 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपनी फिटनेस से सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेटरों को प्रेरित किया है। जिसको लेकर स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन में एस श्रीसंत ने विराट कोहली और टीम इंडिया की फिटनेस की जमकर तारीफ की। इस तरह खुद स्पॉट फिक्सिंग में बैन झेल चुके पेसर ने कहा, ''मुझे लगता है कि टीम में वर्क एथिक्स में काफी सुधार हुआ है। इसके लिए बॉलिंग कोच भरत अरुण को शुक्रिया। इसके साथ विराट कोहली की भी तारीफ करनी पड़ेगी, जैसे उन्होंने फिटनेस के फ्रंट पर टीम को लीड किया है।''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि सिर्फ तेज गेंदबाजों के लिए फिट होना जरूरी नहीं है। बैट्समैन को भी फिट होना चाहिए। हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत तौर पर फिट होना जरूरी है। अगर आप फिट नहीं हैं तो आप टीम में भी नहीं हैं। यह शानदार है। आपकी स्किल कोई मैटर नहीं करती, अगर आप जरूरी फिटनेस लेवल को पार नहीं कर पाते। काश विराट कोहली मेरे कप्तान होते।''

यह भी पढ़ें-  नासिर हुसैन ने जब 2002 नेटवेस्ट सीरीज के दौरान कैफ को कहा था 'बस ड्राइवर', मिला था ये करारा जवाब

बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने बताया कि 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद उन्हें बैन कर दिया गया था।  श्रीसंत ने अपना अंतिम मैच 2011 में लिए खेला था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। अगस्त 2019 में इस सजा को सात साल की कर दिया गया। जिसके चलते श्रीसंत अब सितंबर 2020 में वह क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके बारे में उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा बनना चाहता हूँ।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement