Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल के 26 संभावित खिलाड़ियों में मिली श्रीसंत को जगह

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल के 26 संभावित खिलाड़ियों में मिली श्रीसंत को जगह

केरल की मंगलवार को जारी संभावितों की सूची में 37 साल के इस खिलाड़ी के अलावा संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थम्पी जैसे अनुभवी खिलाड़ी है।

Reported by: Bhasha
Updated : December 15, 2020 19:54 IST
Sreesanth among Kerala probables for Syed Mushtaq Ali Trophy
Image Source : GETTY IMAGES Sreesanth among Kerala probables for Syed Mushtaq Ali Trophy

तिरूवनंतपुरम। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए केरल के 26 खिलाड़ियों की सुची में शामिल किया गया है जो लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के करीब पहुंच गए है। श्रीसंत को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में मैच फिक्सिंग मामले में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रतिबंधित कर दिया दिया था। 

ये भी पढ़ें - इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं युवराज सिंह!

केरल की मंगलवार को जारी संभावितों की सूची में 37 साल के इस खिलाड़ी के अलावा संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना, रॉबिन उथप्पा और बासिल थम्पी जैसे अनुभवी खिलाड़ी है। श्रीसंत का प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हुआ है। 

सूत्रों के मुताबिक वह 20 से 30 दिसंबर तक लगने वाले टीम शिविर में भाग लेंगे। इससे पहले वह केरल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित टी20 श्रृंखला में एक टीम के लिए चुने गये थे। उन्होंने आखिरी बार भारतीय टीम का 2011 में प्रतिनिधित्व किया था। वह 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे है। 

ये भी पढ़ें - 'कोहली-रोहित की गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों को मिलेगा चमकने का मौका'

कोविड-19 महामारी के कारण इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आयोजन देरी से हो रहा है । यह 2020-21 सत्र का बीसीसीआई का पहला घरेलू टूर्नामेंट होगा। 

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर फ्रीमैन का 76 साल की उम्र में हुआ निधन

संभावित खिलाड़ियों की सूची : रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, संजू सैमसन, विष्णु विनोद, राहुल पी, मोहम्मद अजरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, सचिन बेबी, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निधेश, केएम आसिफ, बासिल एनपी, अक्षय चंद्रन, सिजोमोन जोसेफ, मिधुन एस , अभिषेक मोहन, वत्सल गोविंद, आनंद जोसेफ, वीनोप मनोहरन, मिधुन पीके, सरीरूप, अक्षय केसी, रोजिथ, अरुण एम। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement