भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौर पर है, जहां उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया। इसके बाद अभी उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। हालाँकि वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज व तीन टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी। ये दोनों सीरीज सितम्बर माह से शुरू होगी। इसी बीच खबर है की बीसीसीआई ने इसका जो शेड्यूल जारी किया था उसमें एक बदलाव किया है।
नए कार्यक्रम के मुताबिक पुणे और रांची में होने वाले टेस्ट मैचों की अदला-बदली हुई है। जिसके चलते दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जबकि तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा। वहीं, पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार रांची में दूसरा बल्कि पुणे में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना था।
दरअसल, दूसरा टेस्ट मैच 10-14 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाना था। इसी बीच नवरात्रि की दुर्गा पूजा का महोत्सव भी रांची में जोरो पर होगा। जिसको लेकर झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए से सिफारिश की और स्थान में बदलाव कर दिया गया।
अब बदले हुए कार्यक्रम के मुताबिक पुणे में 10-14 अक्टूबर तक दूसरा और रांची में 19-23 अक्टूबर तक तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।
गौरतलब है की टीम इंडिया 2021 तक जितने भी टेस्ट मैच खेलेगी वो सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आएंगे, जिसका फ़ाइनल मुकाबला 21 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।