Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची और पुणे टेस्ट मैच में किया गया फेरबदल, जाने क्या है मामला

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची और पुणे टेस्ट मैच में किया गया फेरबदल, जाने क्या है मामला

नए कार्यक्रम के मुताबिक पुणे और रांची में होने वाले टेस्ट मैचों की अदला-बदली हुई है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : August 08, 2019 9:06 IST
BCCI Headquarter, Mumbai
Image Source : GETTY IMAGES BCCI Headquarter, Mumbai

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौर पर है, जहां उसने तीन मैचों की टी20 सीरीज में कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ़ कर दिया। इसके बाद अभी उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। हालाँकि वेस्टइंडीज के बाद साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज व तीन टेस्ट मैच खेलने भारत आएगी। ये दोनों सीरीज सितम्बर माह से शुरू होगी। इसी बीच खबर है की बीसीसीआई ने इसका जो शेड्यूल जारी किया था उसमें एक बदलाव किया है। 

नए कार्यक्रम के मुताबिक पुणे और रांची में होने वाले टेस्ट मैचों की अदला-बदली हुई है। जिसके चलते दूसरा टेस्ट मैच पुणे में जबकि तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा। वहीं, पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार रांची में दूसरा बल्कि पुणे में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना था।

दरअसल, दूसरा टेस्ट मैच 10-14 अक्टूबर के बीच रांची में खेला जाना था। इसी बीच नवरात्रि की दुर्गा पूजा का महोत्सव भी रांची में जोरो पर होगा। जिसको लेकर झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए से सिफारिश की और स्थान में बदलाव कर दिया गया।

अब बदले हुए कार्यक्रम के मुताबिक पुणे में 10-14 अक्टूबर तक दूसरा और रांची में 19-23 अक्टूबर तक तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। 

गौरतलब है की टीम इंडिया 2021 तक जितने भी टेस्ट मैच खेलेगी वो सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आएंगे, जिसका फ़ाइनल मुकाबला 21 जून को इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement