नयी दिल्ली: IPL में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे टीम इंडिया के पूर्व तेंज़ गेंदबाज़ श्रीसंत ने पूर्व कप्तान धोनी और पूर्व बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. श्रीसंत ने अपनी मौजूदा हालत पर धोनी और द्रविड को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
एक अंग्रेज़ी चैनल के साथ बातचीत में श्रीसंत ने कहा कि धोनी और द्रविड ने उनके बुरे समय में अपना पल्ला झाड़ लिया था. उन्होंने कहा कि द्रविड को उनका साथ देना चाहिए था लेकिन उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का साथ दिया जिसके वह मेंटॉर थे. उन्होंने कहा कि राहुल उन्हें बहुत अच्छी तरह जानते थे लेकिन फिर भी उन्होंने RR का साथ दिया.
श्रीसंत ने धोनी पर निशाना साधते हुए कहा, ''मैंने धोनी को एक भावुक मैसेज भेजा था लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया.
श्रीसंत ने दावा किया कि फिक्सिंग के मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 से 10 खिलाड़ियों को आरोपी बनाया था लेकिन सबके नाम बाहर नहीं आए. उन्होंने कहा कि इनके नाम अगर बाहर आ जाते तो इसका खेल पर प्रतिकूल असर पड़ता क्योंकि ये राष्ट्रीय टीम नहीं बल्कि BCCI की प्राइवेट फ़र्म है.
ग़ौरतलब है कि श्रीसंत केरल हाई कोर्ट और BCCI द्वारा बैन किए जाने के बाद से अपने हक़ में आवाज़ बुलंद कर रहे हैं.