Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट को लेकर खेल मंत्री किरन रिजिजू का बड़ा बयान, कहा- जल्द ही RTI के दायरे में होगा BCCI

क्रिकेट को लेकर खेल मंत्री किरन रिजिजू का बड़ा बयान, कहा- जल्द ही RTI के दायरे में होगा BCCI

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दायरे में लाना उनके पिछले तीन महीने के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही।

Reported by: Bhasha
Published : August 27, 2019 8:09 IST
क्रिकेट को लेकर खेल...
Image Source : TWITTER/KIREN RIJIJU क्रिकेट को लेकर खेल मंत्री किरन रिजिजू का बड़ा बयान, कहा- जल्द ही RTI के दायरे में होगा BCCI

नई दिल्ली। खेल मंत्री किरन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि बीसीसीआई को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के दायरे में लाना उनके पिछले तीन महीने के कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही। बीसीसीआई को लंबे समय तक नानुकुर के बाद आखिरकार इस महीने नाडा के दायरे में आने के लिये रजामंदी जतानी पड़ी जिससे उसके राष्ट्रीय खेल महासंघ बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

यह पूछने पर कि खेलमंत्री के तौर पर क्या यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही, उन्होंने हां में जवाब दिया। उन्होंने प्रेस ट्रस्ट को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर। बीसीसीआई क्रिकेट की संचालन ईकाई है और क्रिकेट भी खेल है। देश में खेल के तमाम कानून और प्रावधान उस पर लागू होते हैं। मेरा मानना है कि देश में हर खेल और हर खिलाड़ी बराबर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्वाभाविक प्रक्रिया है और अच्छा है कि ऐसा हो गया। यह अजीब सा लगता कि सिर्फ एक खेल नियमों के दायरे से बाहर है।’’ खेलमंत्री ने यह भी कहा कि जल्दी ही बीसीसीआई आरटीआई के दायरे में भी आ जायेगा। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार का पैसा जनता का पैसा है। बीसीसीआई के पास पैसा कहां से आ रहा है। बीसीसीआई की यह दलील बेमानी है कि वह सरकार से अनुदान नहीं लेता। लोग टीवी देखते हैं, टिकट खरीदते हैं, विज्ञापन का पैसा, यह सब जनता का पैसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों से ही पैसा मिलता है। लोगों का पैसा चाहे सरकार से ले या सीधे, बात एक ही है। हर संगठन को पारदर्शिता और जवाबदेही से काम करना चाहिये। क्रिकेट या किसी एक महासंघ की बात नहीं हो रही है।’’ रीजीजू ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय खेल आचार संहिता खेलों में सुशासन के लिये जरूरी है और सरकार जल्दी ही मजबूत आचार संहिता लेकर आयेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement