चेन्नई: राहिल शाह, डीटी चंद्रशेखर और मालोलन रंगराजन की तमिलनाडु की स्पिन तिकड़ी ने चेपक की स्पिन के अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाते हुए आज यहां 122 रन के मामूली लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए बड़ौदा को सात रन से हरा दिया।
तमिलनाडु के 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा की टीम 35 . 4 ओवर में ही 114 रन पर ही ढेर हो गई। चार दिन यह मैच सिर्फ ढाई दिन में ही खत्म हो गया।
बायें हाथ के स्पिनर शाह ने 15 . 4 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि आफ स्पिनर रंगराजन ने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर चंद्रशेखर ने 33 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। पदार्पण मैच में चंद्रशेखर ने छह विकेट चटकाए।
मैच में स्पिनरों ने 40 में से 36 विकेट हासिल किए जबकि तेज गेंदबाजों को दो ही विकेट मिले। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
मैच में स्पिनरों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि बड़ौदा के पहली पारी में 159 रन मैच का सर्वोच्च स्कोर रहा जबकि कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ पाया।
तीसरे दिन भी बड़ौदा का कोई बल्लेबाज तमिलनाडु की स्पिन तिकड़ी का सामना नहीं कर पाया। दीपक हुड्डा 32 रन के साथ बड़ौदा की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे।