Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा किसी भी टीम के लिए खेल सकते हैं एबी डी विलियर्स

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा किसी भी टीम के लिए खेल सकते हैं एबी डी विलियर्स

हाल ही में स्थगित हुई आईपीएल 2021 में भी एबी डी विलियर्स लाजवाब फॉर्म में नजर आ रहे थे। डी विलियर्स ने इस सीजन में खेले 7 मैचों में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 05, 2021 15:36 IST
South African player big statement said AB de Villiers can play for any team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES South African player big statement said AB de Villiers can play for any team

टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की बात एक बार फिर जोरो शोरों से हो रही है। 2018 में अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस खिलाड़ी की इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भी वापसी की बात चली थी, लेकिन उस समय ऐसा नहीं हो पाया था।

एबी डी विलियर्स आईपीएल में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं ऐसे में समय समय पर उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की बातें होती रहती है। अब साउथ अफ्रीकी टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी ने कहा कि एबी डी विलियर्स वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और वह किसी भी टीम से खेल सकते हैं।

एबी डी विलियर्स के बारे में तबरेज शम्सी ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा "एबी वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और वो किसी भी टीम के लिए खेल सकते हैं। वो इतने बेहतरीन प्लेयर हैं कि चाहे वो इंग्लैंड हो, ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका किसी भी टीम की तरफ से खेल सकते हैं। मुझे नहीं पता है कि एबी डीविलियर्स की सिचुएशन क्या है। सब कुछ डिपेंड करता है कि वो कैसा महसूस करते हैं और कोच और सेलेक्टर्स कैसा महसूस करते हैं। लेकिन उन जैसे प्लेयर्स को नजरंदाज करना काफी मुश्किल काम है।"

हाल ही में स्थगित हुई आईपीएल 2021 में भी एबी डी विलियर्स लाजवाब फॉर्म में नजर आ रहे थे। डी विलियर्स ने इस सीजन में खेले 7 मैचों में 51.75 की औसत से 207 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 नाबाद का रहा था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement