साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच मैदान पर कई बार भिंडत हो चुकी है। मगर मैदान से बाहर रबाडा कोहली के बड़े फैन भी है। जिसके चलते अब रबाडा ने कहा है कि कोहली उन्हें मैदान में सर्वश्रेष्ठ करने के लिए बढ़ावा देते हैं। उनका लगातार शानदार प्रदर्शन सम्मान के लायक है।
एक चैट शो में जब रबाडा से पूछा गया कि वह एक ऐसे क्रिकेटर का नाम बतायें जिसका वह काफी सम्मान करते हैं और जो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये बढ़ावा देता है तो इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘अगर आप वनडे क्रिकेट को देखो तो मैं कहूंगा कि विराट कोहली सबसे ज्यादा निरंतर अच्छा प्रदर्शन करता है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाये रखता है। ’’
ये भी पढ़ें : जब CSK ने धोनी को खरीदा तो लगा किसी ने सीने में खंजर घोंप दिया हो: दिनेश कार्तिक
शो पर इस गेंदबाज ने आगे कहा, ‘‘मुझे बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन का भी प्रदर्शन अच्छा लगता है। ’’
बता दें कि 24 साल के इस खिलाड़ी 43 टेस्ट में 197 विकेट चटकाए हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 117 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप को लेकर आई बड़ी खबर, 'जुलाई से पहले नहीं होगा कोई फैसला'