Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऋषभ पंत को फॉर्म सुधारने के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच ने दी ये अहम सलाह

ऋषभ पंत को फॉर्म सुधारने के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच ने दी ये अहम सलाह

क्लूजनर को लगता है कि पंत की काबिलियत देखते हुए वनडे में 22.90 और टी20 में 21.57 का औसत बेहतरीन नहीं दिखता लेकिन यह दिखाता है कि वह समय से आगे चल रहा है।   

Reported by: Bhasha
Published : September 13, 2019 15:21 IST
ऋषभ पंत
Image Source : GETTY IMAGES ऋषभ पंत

धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर लांस क्लूजनर को लगता है कि ऋषभ पंत जैसी बेहतरीन प्रतिभा के धनी खिलाड़ी को निकट भविष्य में भारत के लिये और अधिक निरंतर प्रदर्शन के मद्देनजर खुद के बजाय अन्य की गलतियों से सीख लेनी चाहिए।

क्लूजनर को लगता है कि पंत की काबिलियत देखते हुए वनडे में 22.90 और टी20 में 21.57 का औसत बेहतरीन नहीं दिखता लेकिन यह दिखाता है कि वह समय से आगे चल रहा है। 

दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजी कोच के तौर पर 48 साल के क्लूजनर इस समय भारत में हैं। उन्होंने कहा,‘‘मेरे लिये यह बताना काफी मुश्किल होगा लेकिन उसके जैसा बेहतरीन खिलाड़ी खुद से आगे बढ़ने की कोशिश करता है।’’

क्लूजनर जब दिल्ली की सफेद गेंद वाली सीनियर टीम के सलाहकार थे, तब उन्हें पंत के खेल को देखने का मौका मिला। उन्होंने कहा,‘‘उसे खुद को थोड़ा समय देना चाहिए और थोड़ा सा समय उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करेगा।’’

लोग सोचते हैं कि खिलाड़ी अधिकतर चीजें अपनी गलतियों से सीखते हैं लेकिन क्लूजनर का मानना है कि अगर खिलाड़ी अन्य की गलतियों से सीख लेता है तो यह काफी फायदेमंद साबित होगा।

उन्होंने कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्या चीज आपको आगे ले जाती है, वो है खुद गलतियां किये बिना अन्य की गलतियों से सीख लो।’’

क्लूजनर ने आगे कहा,‘‘मैं आपको बताता हूं कि ऐसा क्यों है। आप अपनी गलतियों से भी सीख सकते हो लेकिन गलती को महसूस करने, उसे सही करके बेहतर खिलाड़ी बनने में काफी समय लगता है। अगर आप अन्य खिलाड़ी को गलती करते हुए देखते हो तो आप तेजी से सीखोगे और तेजी से सुधार करोगे।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement