Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG! साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज़ ने रचा इतिहास, वनडे में ठोक दिए 490 रन

OMG! साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज़ ने रचा इतिहास, वनडे में ठोक दिए 490 रन

दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज़ ने शनिवार को एक घरेलू प्रतियोगिता में 50 ओवर के मैच में ऐसा कारनाम कर दिया जिससे क्रिकेट जगत हैरान रह गया.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 19, 2017 10:08 IST
 Shane Dadswell
Shane Dadswell

दक्षिण अफ्रीका के एक बल्लेबाज़ ने शनिवार को एक घरेलू प्रतियोगिता में 50 ओवर के मैच में ऐसा कारनाम कर दिया जिससे क्रिकेट जगत हैरान रह गया. इस बल्लेबाज़ ने अकेले ही एक पारी में सिर्फ़ 151 गेंदों पर 490 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 57 छक्के और 27 चौके लगाए. 

20 साल के शेन डैडस्वेल ने एनडब्ल्यूयू पुक्के और पॉटच डार्प के बीच हुए मैच में यह करिश्मा किया. डैडस्वेल का दूसरे छोर पर उनके साथी रूआन हासब्रोक ने भी बखूबी साथ निभाते हुए शानदार शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 12 चौकों की मदद से 54 गेंदों में 104 रन ठोके. दोनों खिलाड़ियों के शानदार खेल की बदौलत एनडब्ल्यूयू ने 3 विकेट के नुकसान पर 677 रन का स्कोर खड़ा किया.

पुक्के की ओर से कुल 63 छक्के और 48 चौके जड़े गए. 678 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पॉटच डार्प 50 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 290 रन ही बना सकी. बल्ले के बाद डैडस्वेल ने गेंद से भी कमाल किया और 7 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका क्लब 387 रनों के विशाल अंतर से जीत गया.

scoreboard

scoreboard

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement