Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका की हार पर स्मिथ ने कहा, टीम में जुनून की कमी थी

साउथ अफ्रीका की हार पर स्मिथ ने कहा, टीम में जुनून की कमी थी

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सोमवार को अपनी टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर निराशा जताई है। साउथ अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट के अहम मैच में भारत के हाथों हार कर बाहर हो गई है।

IANS
Published on: June 12, 2017 22:09 IST
Graeme Smith | Getty Images- India TV Hindi
Graeme Smith | Getty Images

लंदन: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सोमवार को अपनी टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर निराशा जताई है। साउथ अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट के अहम मैच में भारत के हाथों हार कर बाहर हो गई है। स्मिथ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वेबसाइट पर कॉलम में लिखा है, ‘मैं रविवार को उसी भावना से बाहर निकला जिस भावना से बाकी दक्षिण अफ्रीकी दर्शक निकले। पिछले 12-18 महीनों से टीम ने जो सफलता हासिल की है उसे इस टूर्नामेंट में न दोहरा पाना निराशाजनक रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं उस वातावरण से अच्छी तरह वाकिफ हूं क्योंकि मैंने अपने आप को एक खिलाड़ी बनाने में काफी समय लगाया था और इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए मुझे दुख होता है।’ स्मिथ लिखते हैं, ‘इस टीम में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में जो जुनून और उत्साह है उसकी कमी है।’ स्मिथ चाहते थे कि उनकी टीम का शीर्ष क्रम भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने कहा, ‘जो मैं टीम में देखना चाहता था वह यह की टीम का शीर्ष क्रम भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे और जसप्रीत बुमराह तथा भुवनेश्वर कुमार को दबाव में रखे।’

स्मिथ ने मुश्किल मुकाबलों में टीम की मानसिकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘मानसिकता और आपका मैच को लेकर नजरिया उन बातों में एक प्रतिशत है जिनका इस स्तर पर अंतर पड़ता है। जब यह चीजें नहीं होती हैं तो आपको इसकी भरपाई करनी होती है। टीम का जो नजरिया था वह इस मैच में हल्का था।’ स्मिथ ने फाफ डु प्लेसिस को लेकर भी अपनी राय रखी जो भारत के खिलाफ मैच में 2 अहम रन आउट में शामिल थे। टीम जब मजबूत स्थिति में थी तभी कप्तान अब्राहम डिविलियर्स और डेविड मिलर रन आउट हो गए थे। स्मिथ लिखते हैं, ‘फाफ डु प्लेसिस टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। जो 10 ओवर जिसमें 2 रन आउट हुए और वह खुद भी आउट हुए उनकी छवि पर खरे नहीं उतरते हैं।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement