इंग्लैंड की टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हैं। जहां पर उसे एक के बाद एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका की आबोहवा में जहां खिलाड़ी बीमार पड़ रहे हैं वहीं अब उन्हें एक और झटका सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स के रूप में लगा है जो कि पूरे साउथ अफ्रीका टूर से बाहर हो गए हैं।
बाएं हाथ के शानदार सलामी बल्लेबाज रोरी के एंकल में चोट लग गई थी जिसके चलते वो सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड टीम दुसरे टेस्ट मैच में रोरी बर्न्स के बिना मैदान में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ वायरस की वजह से टीम के कई खिलाड़ी बीमार हो चुके हैं। इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोरी बर्न्स समेत कुल एक दर्जन खिलाड़ी या तो चोट के कारण परेशान हैं, या फिर बीमारी की वजह से खेल नहीं पा रहे हैं।
द क्रिकेटर मैग्जीन के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ी बीमारी या फिर चोट की चपेट में आए हैं। जिसमें सलामी बल्लेबाज डोम सिबले, रोरी बर्न्स, जो डेनली, कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ड ब्रॉड और मार्क वुड शामिल है। ऐसे में दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 3 दिसंबर से न्यूलैंड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
बता दें कि इंग्लैंड के लिए रोरी ने अभी तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वो अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पुरे करने से महज 21 रन ही पीछे रह गए थे। जिसके लिए अब वो कब मैदान में उतरेंगे ये नहीं कहा जा सकता है। साल 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले 29 साल के रोरी बर्न्स लगातार इंग्लैंड टीम में बने हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम में अपना पहला शतक जड़ा था।