भारत के खिलाफ टी20 नहीं खेलेंगे डुप्लेसी, डिकॉक होंगे कप्तान
भारत के खिलाफ टी20 नहीं खेलेंगे डुप्लेसी, डिकॉक होंगे कप्तान
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने कहा,‘‘मैं बताना चाहूंगा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में फाफ हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है।’’
Reported by: Bhasha Published : August 13, 2019 21:27 IST
जोहानिसबर्ग। क्विंटन डिकॉक को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी टीम में नहीं हैं। डु प्लेसी तीन टेस्ट मैचों की टीम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बने रहेंगे। तेंबा बावुमा को उपकप्तान बनाया गया है।
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने कहा,‘‘मैं बताना चाहूंगा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में फाफ हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है।’’
रासी वान डेर डुसेन टी20 टीम के उपकप्तान होंगे। दोनों टीमों में तीन नये चेहरों को जगह दी गई है। तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे दोनों टीमों में है। बल्लेबाज बावुमा, स्पिन गेंदबाज ब्योर्न फोर्चुन टी20 टीम का हिस्सा होंगे। वहीं विकेटकीपर रूडी सेकंड और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला सेनुरन मुथुस्वामी टेस्ट टीम में होंगे।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन