ऑकलैंड: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने ने ईडन पार्क मैदान पर मंगलवार को जारी आईसीसी विव कप-2015 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सह-मेजबान न्यूजीलैंड के सामने 298 रनों का लक्ष्य रखा है। कीवी टीम को 43 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल करना है। यह संशोधित लक्ष्य है। टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 38 ओवरों में तीन विकेट पर 216 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और इस कारण लगभग दो घंटे बर्बाद हुए। इसे देखते हुए एक पारी को 43 ओवरों तक सीमित किया गया।
बारिश खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 281 रन बनाए। उसकी पारी समाप्त होने के बाद डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को मिलने वाले लक्ष्य को पुनर्निर्धारित किया गया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से फॉफ दू प्लेसिस ने सबसे अधिक 82 रन बनाए जबकि कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने नाबाद 65 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मिलर ने तूफानी अंदाज में 49 और रिले रोसू ने 39 रन बनाए।
मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने 31 रन के कुल योग पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों-हाशिम अमला (10) और क्विंटन दे कॉक (14) के विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद रोसू और प्लेसिस ने 83 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को सम्भाला।
रोसू का विकेट 114 रनों के कुल योग पर गिरा। रोसू ने 53 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया।
उनका स्थान लेने आए डिविलियर्स और प्लेसिस ने चौथे विकेट के लिए 73 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी की।
इसी साझेदारी के दौरान बारिश आई थी। बारिश छूटने के बाद खेल शुरू होने के साथ ही प्लेसिस विकेट के पीछे ल्यूक रोंची के हाथों लपक लिए गए।
प्लेसिस ने 107 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्थान लेने मिलर आए और कीवी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े।
मिलर और डिविलियर्स ने सिर्फ चार ओवरों में 55 रनों की साझेदारी कर डाली। मिलर 18 गेदों पर तीन छक्के और छह चौके लगाने के बाद 272 रनों के कुल योग पर आउट हुए।
इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरा। ज्यां पॉल ड्यूमिनी आठ तथा कप्तान डिविलियर्स 45 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड की ओर से कोरी एंडरसन ने तीन विकेट लिए जबकि ट्रेंट बाउल्ट को दो सफलता मिली। बाउल्ट विश्व कप में नई ऊंचाई हासिल करते हुए इसके किसी एक संस्करण में सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले कीवी गेंदबाज बन गए।
बाउल्ट ने कॉक का विकेट हासिल करते ही यह मुकाम हासिल किया। बाउल्ट ने अब तक इस विश्व कप में 21 विकेट हासिल किए हैं और वह विश्व कप के किसी एक संस्करण में सबसे अधिक 20 विकेट हासिल करने वाले ज्यौफ एलॉट से अगो निकल गए हैं।
एलॉट ने 1999 विश्व कप में नौ मैचों में 16.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे। एलॉट ने दो मौकों पर चार विकेट चटकाए थे। 37 रन पर चार विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था।