टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले रोहित शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज दुनिया में सबसे खतरनाक हैं और वो अपने घर पर और भी ज्यादा आक्रामक होकर गेंदबाजी कराते हैं। रोहित ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका का आक्रमण मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से काफी अच्छा है। दूसरे शब्दों में कहूं तो दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज दुनिया के सबसे खतरनाक हैं। टीम किसी एक गेंदबाज पर निर्भर नहीं है, बल्कि टीम के पास एक से बढ़कर एक गेंदबाज हैं।'
रोहित ने आगे कहा, 'अगर आप उनकी गेंदबाजी लाइन अप को देखें तो उनमें अलग-अलग तरह के गेंदबाज हैं। किसी के पास तेजी है, तो किसी के पास उछाल। कोई स्विंग कराने में सक्षम है, तो कोई हर तरह की गेंदें फेंक लेता है। कगीसे रबाडा और मॉर्ने मॉर्केल काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। इनके अलावा डेल स्टेन काफी अनुभवी हैं और वो नई, पुरानी दोनों तरह की गेंदों से काहर बरपाते हैं। वेर्नन फिलैंडर को भी नजरअंदाज करना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है।'
अपनी बल्लेबाजी पर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं फील्ड के मुताबिक बल्लेबाजी करता हूं। मैं कभी भी गेंदों को तेजी से मारने पर विश्वास नहीं करता। मैं कोशिश करता हूं कि गेंद मेरे बल्ले के बीचोंबीच आए और मैं आसानी से अपने शॉट खेल सकूं।' आपको बता दें कि रोहित वनडे में तो टीम इंडिया के मैच विनर बन चुके हैं लेकिन टेस्ट में उन्हें खुद को साबित करना बाकी है।