Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत दौरे के लिए पूर्व ऑलराउंडर को मिली दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच की जिम्मेदारी

भारत दौरे के लिए पूर्व ऑलराउंडर को मिली दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच की जिम्मेदारी

पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये दक्षिण अफ्रीकी टीम का सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

Reported by: Bhasha
Updated : August 23, 2019 12:47 IST
भारत दौरे के लिए...
Image Source : GETTY IMAGES भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच बने पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर 

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर को भारत के खिलाफ सितंबर में होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये शुक्रवार को राष्ट्रीय टीम का सहायक बल्लेबाजी कोच बनाया गया। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व तेज गेंदबाज विंसेंट बर्नेस को सहायक गेंदबाजी कोच बनाया। वहीं जस्टिन ओनटोंग सहायक क्षेत्ररक्षण कोच बने रहेंगे।

सीएसए के कार्यकारी निदेशक कोरी वान जिल ने एक बयान में कहा, ‘‘ टीम के नये ढांचे के तहत टीम निदेशक ने तीन सहायक कोच नियुक्त किये हैं जिनकी तीन अलग अलग विधाओं गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में महारत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर टी20 श्रृंखला के लिये सहायक बल्लेबाजी कोच होंगे क्योंकि वह सभी प्रारूपों के लिये उपलब्ध नहीं हैं।’’ क्लूसनर ने टेस्ट मैचों में 1906 रन बनाये और 80 विकेट लिये। वहीं वनडे में 3576 रन बनाने के साथ 192 विकेट चटकाये थे।

बर्नेस 2003 से 2011 तक टीम के गेंदबाजी और फिर सहायक कोच रहे। वहीं ओनटोंग लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्ररक्षण कोच हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत में 15 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेलेगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement