Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इमरान ताहिर

विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इमरान ताहिर

ताहिर इस महीने के आखिर में 40 साल के हो जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का अहम हिस्सा ताहिर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका की आठ विकेट से जीत में 26 रन देकर तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी थी। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 04, 2019 19:35 IST
विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इमरान ताहिर
Image Source : PTI विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इमरान ताहिर 

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ लेग स्पिनर इमरान ताहिर वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ी घोषणा की है। ताहिर ने सोमवार को कहा कि वह इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि वे अपने देश दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट यानी की टी20 में खेलना जारी रखेंगे। 

ताहिर इस महीने के आखिर में 40 साल के हो जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का अहम हिस्सा ताहिर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका की आठ विकेट से जीत में 26 रन देकर तीन विकेट लेकर अहम भूमिका निभायी थी। 

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को बयान जारी किया जिसमें ताहिर ने कहा कि वह विश्व कप के बाद फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में अपने भविष्य की पुनर्समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व कप में खेलना चाहता हूं। मैंने विश्व कप में अपना (वनडे) करियर समाप्त करने का फैसला किया है और इसलिए मेरा तब तक का कॉन्ट्रैक्ट है। इसके बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मुझे दुनिया भर के विभिन्न लीग में खेलने की अनुमति दे दी है लेकिन मैं दक्षिण अफ्रीका के लिये टी20 क्रिकेट खेलना चाहूंगा।’’ 

बता दें कि इमरान ताहिर ने 95 वनडे में 156 विकेट लिये हैं। वह इससे पहले 2011 और 2015 विश्व कप में खेले थे। इसके अलावा उन्होंने 2014 और 2016 विश्व टी20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement