Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ़्रीका का पेस ही नहीं स्पिन अटैक भी दमदार: रोहित शर्मा

साउथ अफ़्रीका का पेस ही नहीं स्पिन अटैक भी दमदार: रोहित शर्मा

डेल स्टेन एण्ड कंपनी की अगुवाई में साउथ अफ़्रीका का पेस अटैक विश्व स्तरीय माना जाता है और भारत में शुरु होने जा रही सीरीज़ में साउथ अफ़्रीका की जीत-हार का दारोमदार बहुत कुछ इन

India TV Sports Desk
Updated on: October 01, 2015 10:43 IST
साउथ अफ़्रीका का पेस...- India TV Hindi
साउथ अफ़्रीका का पेस ही नहीं स्पिन अटैक भी दमदार: रोहित शर्मा

डेल स्टेन एण्ड कंपनी की अगुवाई में साउथ अफ़्रीका का पेस अटैक विश्व स्तरीय माना जाता है और भारत में शुरु होने जा रही सीरीज़ में साउथ अफ़्रीका की जीत-हार का दारोमदार बहुत कुछ इन पर ही निर्भर करेगा लेकिन टीम इंडिया के अटैकिंग बैट्समैन रोहित शर्मा का मानना है कि साउथ अफ़्रीका के पास सिर्फ क्वालिटी फ़ास्ट बॉलर ही नहीं बल्कि स्पिन गेंदबाज़ भी हैं और इन दोनों पर हमें ध्यान देना होगा।

रोहित ने कहा कि विदेश में कठिन परिस्थितियों में खेलने से काफी मदद मिली है और वे अब तेज़ से तेज़ आक्रमण झेलने के लिए तैयार हैं।

साउथ अफ़्रीका अपने टी20 अभ्यास मैच में इंडिया से हारकर टी20 सीरीज़ के लिए धर्मशाला पहुंची है लेकिन रोहित शर्मा का कहना है कि इन मैचों के नतीज़ों का ख़ास मतलब नहीं होता क्योंकि टीम अक्सर इस तरह के मैचों में प्रयोग करती हैं। साउथ अफ़्रीका बहुत मज़बूत टीम है जो खेल के तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

साउथ अफ़्रीकी खिलाड़ियों के IPL  अनुभव पर रोहित ने कहा कि इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा क्योंकि हम सब ने एक दूसरे को खेला है। फ़ायदे और नुकसान दोनों टीमों के हैं। ये निर्भर करता है कि मैच के दिन आप कैसा खेलते हैं।

फ़ील्डिंग बदल सकती है मैच का रुख़

रोहित के मुताबिक़ सीरीज़ में फ़ील्डिंग का महत्वपूर्ण रोल होगा। “हमने पिछले दो दिनों में फ़ील्डिंग पर बहुत मेहनत की है। फ़ील्डिंग मैच का कभी भी रुख़ बदल सकती है। हम बैटिंग और बॉलिंग पर काफी मेनत कर रहे हैं लेकिन फ़ील्डिंग पर भी ख़ास ध्यान दे रहे हैं। श्रीलंका में हमने बहुत अच्छी फ़ील्डिंग की थी और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सबसे अच्छी फ़ील्डिंग साइड बन जाएंगे।”

रोहित का मानना है कि टीम इंडिया को थोड़ा लाभ की स्थिति में है क्योंकि वे पहले से यहां (धर्मशाला) में हैं और यहां की कंडीशन्स के आदी हो गए हैं।

टीम इंडिया और साउथ अफ़्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ शुक्रवार को धर्मशाला में शुरु होने जा रही है। इसके बाद पांच वनडे मैच और चार टेस्ट मैच होंगे।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement