साउथ अफ्रीका के 28 साल के क्रिकेटर डेवोन कॉन्वे अब जल्द ही न्यूजीलैंड की जर्सी में नजर आ सकते हैं। कॉन्वे ने साल 2017 में ही साउथ अफ्रीका छोड़कर न्यूजीलैंड आ गए थे। कॉन्वे आईसीसी के नियम के मुताबित इस साल 28 अगस्त को न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के योग्य होंगे, लेकिन असाधारण परिस्थिति के तहत उन्हें समय से पहले ही खेलने की पात्रता मिल गई है।
आईसीसी ने डैवोन कॉन्वे को एडोप्टेड देश के नियमों के मुताबित खेलने की मंजूरी मिली है। इस नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी अपने देश के छोड़कर किसी अन्य देश की तरफ से खेलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डेवोन कॉन्वे को लेकर आईसीसी ने कहा, ''कॉन्वे को असाधारण परिस्थिति में खेलने की अनुमति दी गई है। ऐसे में वह न्यूजीलैंड ए के लिए भारत ए या फिर बांग्लादेश ए के खिलाफ खेल सकते हैं।''
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला 15 अगस्त खेला जाएगा जबकि बांग्लादेश के न्यूजीलैंड के बीच मैच 12 अगस्त को खेला जाना है जबकि कॉन्वे को 28 अगस्त से खेलने के योग्य होते।